Air India Express की फ्लाइट्स में आई तकनीकी खामी, तुरंत कराई इमरजेंसी लैंडिंग, 137 यात्री थे सवार
Air India Express Flight: केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से बेंगलुरु जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने के बाद तिरुचिरापल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग की गई है.
Air India Express Flight: केरल के तिरुवनंतपुरम से बेंगलुरु जा रहे एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान को तकनीकी खराबी आने के कारण आपात स्थिति में यहां उतारा गया. हवाई अड्डे के सूत्रों ने यह जानकारी दी। विमान में लगभग 137 यात्री सवार थे. सूत्रों ने बताया कि विमान में उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आई, जिसके बाद इसे सुरक्षित रूप से यहां उतार लिया गया. उन्होंने बताया कि सभी यात्रियों को विमान से बाहर निकाल लिया गया है और तकनीकी दल खराबी की जांच कर रहा है.
Air India Express Flight: तिरुचिरापल्ला हवाई अड्डे पर उतारा गया विमान, एयरलाइन्स ने जारी किया बयान
एअर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि तकनीकी खराबी के कारण विमान को तिरुचिरापल्ली स्थित हवाई अड्डे पर उतारा गया. प्रवक्ता ने कहा, “यात्रियों को बेंगलुरु ले जाने के लिए दूसरे विमान की व्यवस्था की जा रही है. हम सभी प्रशासनिक व्यवस्था कर रहे हैं और (यात्रियों के) यात्रा कार्यक्रम में हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हैं.” आपको बता दें कि बीते दिनों स्टाफ के अचानक छुट्टी पर चले जाने के बाद कई फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया था. हालांकि, समझौते के बाद उड़ानें फिर बहाल हो गई थी.
Air India Express ने एक बयान में कहा, "टेकऑफ़ के बाद दाहिने इंजन से आग की लपटें निकलती देखी गईं, जिसके बाद बेंगलुरु-कोच्चि उड़ान ने वापस लौटने का फैसला किया और बेंगलुरु में एहतियाती लैंडिंग की. ग्राउंड सर्विसेज ने भी आग की लपटों की सूचना दी, जिसके परिणामस्वरूप लोगों को निकाला गया. चालक दल ने किसी भी अतिथि को कोई चोट नहीं पहुंचाए बिना निकासी पूरी कर ली. हमें इसके कारण हुई असुविधा के लिए खेद है और हम अपने मेहमानों को जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं."
Air India Express Flight: रनवे पर ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराया था एयर इंडिया का विमान
शुक्रवार को एयर इंडिया के दो विमान हादसे से बाल-बाल बचे थे. एयर इंडिया की नई दिल्ली जाने वाली एक उड़ान को पुणे हवाई अड्डे पर सामान ले जाने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराने के बाद रद्द कर दिया है. यह दुर्घटना तब हुई जब पुणे हवाई अड्डे पर यह विमान उड़ान के लिए रनवे की तरफ बढ़ रहा था. फ्लाइट्स में लगभग 200 यात्री सवार थे. एयर इंडिया ने कहा था कि यात्रियों को उनका पूरा किराया वापस कर दिया गया और उन्हें अगली यात्रा मुफ्त में करने की पेशकश की गई.
दूसरी घटना में एयर इंडिया के विमान (उड़ान संख्या एआई 807)को राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) पर सुरक्षित रूप से उतर गया है और उसमें 175 लोग सवार थे. एयर इंडिया के सूत्रों के मुताबिक विमान की वातानुकूलन इकाई में संदिग्ध आग लग गई थी और आपात स्थिति घोषित की गई थी. विमान ने शाम छह बजकर करीब 40 मिनट पर एहतियातन सुरक्षित लैंडिंग की.
न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा के इनपुट के साथ