राम मंदिर से पहले तैयार है अयोध्या का अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, इस महीने से शुरू हो जाएंगी हवाई सेवाएं
जनवरी माह में भव्य श्रीराम मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले दिसंबर माह तक अयोध्या में हवाई यातायात सेवाएं प्रारंभ हो जाएंगी.
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में वहां आने वाले श्रद्धालुओं को ढेर सारी सुविधाएं दिलाने के लिए सरकार का काम जोरो से चल रहा है. अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण तेज गति से चल रहा है. वहीं अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण भी तेज गति से किया जा रहा है. जनवरी माह में भव्य श्रीराम मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले दिसंबर माह तक अयोध्या में हवाई यातायात सेवाएं प्रारंभ हो जाएंगी. बता दें कि अब तक एयरपोर्ट का 85 प्रतिशत से अधिक निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. एयरपोर्ट के फेज–वन के 2200 मीटर लंबे व 45 मीटर चौड़े रनवे का काम शत–प्रतिशत पूरा हो चुका है और भविष्य में रनवे को 3750 मी तक बढ़ाए जाने की भी योजना बनाई जा रही है जिसके लिए भूमि अर्जन का काम भी पूरा कर लिया गया है.
तीन फेज में बनेगा एयरपोर्ट
जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अयोध्या के विभिन्न कार्यों के प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि अंडर कंस्ट्रक्शन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तेज गति से काम चल रहा है. फेज वन के सभी कार्यों को दिसंबर 2023 तक पूरा कर इसी कैलेंडर ईयर में एयरपोर्ट पर एयरक्राफ्ट का संचालन शुरु कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट के सारे कामों को तीन फेजों में किया जाएगा जिसके लिए परियोजना में सम्मिलित कुल 821 एकड़ भूमि अर्जन का शत प्रतिशत कार्य पूर्ण कर एयरपोर्ट अथॉरिटी को सौंप दिया गया है. बता दें कि एयरपोर्ट के फेज–वन के 2200 मीटर लंबे व 45 मीटर चौड़े रनवे का काम शत–प्रतिशत पूरा हो चुका है और भविष्य में रनवे को 3750 मी तक बढ़ाये जाने की भी योजना बनाई जा रही है जिसके लिए भी भूमि अर्जन का काम भी पूरा कर लिया गया है.
रनवे पर लाइटिंग का काम हुआ पूरा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नाइट लैंडिंग तथा कोहरे एवं धुंध में लैंडिंग के लिए कैट–वन एवम् रेसा सुविधाओं का काम लगभग पूरा हो चुकी है और साथ ही एयरक्राफ्टों के लैंडिंग के लिए लगाई गई लाइटिंग का काम भी पूरा है. एटीसी टॉवर का काम भी जल्द पूरा कर दिया जाएगा. जिलाधिकारी के अनुसार एयरपोर्ट के ऑपरेशन के लिए आने वाली रुकावटों को दूर कर दिया गया है जिसमें एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एयरक्राफ्ट के परिचालन से पूर्व एयरपोर्ट पर इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) में शामिल अलग कम्पोनेंट्स यानी लोकलाइजर, ग्लाइड पथ, मार्कर, डीएमई आदि के समस्त चरणों का कैलिब्रेशन भी किया जा चुका है. बता दें कि निर्माणाधीन टर्मिनल बिल्डिंग एवम् एप्रन कि एक एप्रेन (चार एयरक्राफ्टों के पार्किंग की सुविधा) का कार्य पूर्ण है तथा दूसरे एप्रेन (चार एयरक्राफ्टों के पार्किंग की सुविधा) के कार्य को भी तेजी से पूरा किया जा रहा है, जिसे इसी माह पूर्ण कर लिया जाएगा.
एयरबस ए320 कर सकेंगे लैंडिंग
डीएम के अनुसार एयरपोर्ट के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी आ गई हैं और एयरपोर्ट के संचालन के लिए लाइसेंसिंग की प्रक्रिया प्रगति पर है, इसके पूरा होते ही इसी कैलेंडर ईयर में एयरपोर्ट का संचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा और इसके साथ ही अयोध्या धाम तक आने जाने के लिए श्रद्धालुओं के आवागमन की उच्च स्तर की सुविधा उपलब्ध होगी. मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर संचालन प्रारंभ होने से एयरबस ए320 जैसे एयरक्राफ्ट के लैंडिंग की सुविधा अयोध्या धाम के एयरपोर्ट पर उपलब्ध हो जाएंगी.
गौरतलब है कि श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बिल्कुल उसी तरह बनाया जा रहा है जिस तरह श्री राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, उसमें भी वही पत्थर लगाए जा रहे हैं और वैसी ही नक्काशी की जा रही है. एयरपोर्ट पर उतरने के साथ ही यात्रियों को अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का एहसास ही नहीं होगा, बल्कि उसकी झलक भी दिखाई देगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:12 AM IST