बदल गई GoAir! जानिए किस नाम से दिखेगी एयरलाइंस और क्या है रीब्रांडिंग की वजह
बदल गई GoAir! देश की जानी-मानी एयरलाइन गो एयर अब 'Go First' में तब्दील हो गई है. वाडिया ग्रुप की 15 साल पुरानी एयरलाइंस ने ये अहम फैसला लिया है.
बदल गई GoAir! देश की जानी-मानी एयरलाइन गो एयर अब 'Go First' में तब्दील हो गई है. वाडिया ग्रुप की 15 साल पुरानी एयरलाइंस ने ये अहम फैसला लिया है. दरअसल गो एयर ULCC (ultra -low-cost carrier) पर फोकस कर रही है, जिस वजह इसने ये निर्णय लिया है.
देश में कोरोना महामारी की वजह से तमाम सेक्टर के साथ एविएशन सेक्टर को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इससे उबरने के लिए यह अब लो कॉस्ट बिजनेस मॉडल पर फोकस करेगी.
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, Zee Busines Hindi Live यहां देखें. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.