GoAir: गोएयर ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. गोएयर ने श्रीनगर से नई दिल्ली के लिए पहली रात्रि उड़ान ( first night flight) का संचालन किया. इसके साथ ही GoAir यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली एयरलाइन बन गई है.  शुक्रवार को गो एयर की फ्लाइट G8 7007 ने 7.35 बजे उड़ान भरी. यह एक A320neo एयरबस विमान था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी ( will get better connectivity)

श्रीनगर से पहली night flight एक नए युग की शुरुआत का संकेत है. जिससे श्रीनगर, जम्मू और लेह के हवाई अड्डों से बेहतर कनेक्टिविटी मिल सकेगी. आने वाले समय में गो एयर श्रीनगर से रोज उड़ान का संचालन करेगी जो रात 8.30 बजे रवाना होगी. आईएएनएस की एक रिपोर्ट के मुताबिक गोएयर श्रीनगर से सुबह की उड़ानों को संचालित करने वाली पहली एयरलाइन है.

बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें