ATF Price Hike: हवाई यात्रा करने वालों के लिए एक जरूरी खबर है. ग्लोबल मार्केट में उछाल के चलत सोमवार को जेट फ्यूल (Jet Fuel) की कीमतों में 5.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. जेट फ्यूल की कीमतों में यह इस साल की दसवीं वृद्धि है, जिसके बाद तेल की कीमतें अपने रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है.

दिल्ली में जेट फ्यूल के दाम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक नोटिफिकेशन के मुताबिक, हवाई जहाज में इस्तेमाल होने वाला एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में देश की राजधानी दिल्ली में 6,188.25 रुपये प्रति किलोलीटर या 5.29 फीसदी का इजाफा किया गया. इसी के साथ यह बढ़कर 1,23,039.71 kl (123 रुपये प्रति लीटर) हो गई है. 

अन्य शहरों के हाल

मुंबई में जेट फ्यूल (ATF Price Hike) की कीमत अब 1,21,847.11 रुपये प्रति किलोलीटर है, जबकि कोलकाता में इसकी कीमत 1,27,854.60 रुपये और चेन्नई में 1,27,286.13 रुपये है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

जेट फ्यूल (Jet Fuel) की कीमतों में यह इस साल की दसवीं वृद्धि है. हालांकि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पिछले 41 दिन से कोई बदलाव नहीं हुआ है.

कब बदलती हैं जेट फ्यूल की कीमतें

जेट ईंधन (Jet Fuel) की कीमतों को हर महीने की पहली और 16 तारीख को संशोधित किया जाता है, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में समान दरों के आधार पर पेट्रोल और डीजल की दरों को दैनिक संशोधित किया जाता है

पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर

22 मार्च से 6 अप्रैल के बीच पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 10 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई और उसके बाद यह स्थिर रहा. राज्य के स्वामित्व वाली तेल कंपनियों ने एटीएफ दरों में वृद्धि करते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतों को स्थिर रखने का कोई कारण नहीं बताया है.

राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल (Petrol price today) की कीमत 105.41 रुपये प्रति लीटर है और डीजल की कीमत 96.67 रुपये प्रति लीटर है.