ATF Price Hike: क्रूड की तेजी से फिर महंगा हुआ हवाई ईंधन, बढ़ सकते हैं फ्लाइट टिकट्स के दाम
ATF Price Hike: अक्टूबर की पहली तारीख से एटीएफ की कीमतों में करीब 5,779/KL की बढ़ोतरी की गई है. इससे फ्लाइट का सफर महंगा हो सकता है.
ATF Price Hike: अक्टूबर की पहली तारिख से लोगों को महंगाई की दोहरी मार पड़ी है. जहां एक तरफ कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 209 रुपये बढ़े हैं. वहीं, क्रूड की बढ़ी कीमतों को देखते हुए तेल कंपनियों ने एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों को भी एक बार फिर से बढ़ा दिया है. हवाई ईंधन की कीमतों में एक अक्टूबर से करीब 5,779/KL की बढ़ोतरी की गई है. ये कीमतें इसके पहले सिंतबर में भी बढ़ाई गई थी. एयर फ्यूल की कीमतों में हुए इस इजाफे का असर आने वाले दिनों में फ्लाइट टिकट्स की कीमतों पर भी देखने को मिल सकता है.
कितने बढ़े ATF के दाम
सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की रविवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) का दाम 5,779.84 रुपये प्रति किलोलीटर या 5.1 प्रतिशत बढ़ाकर 1,12,419.33 रुपये से 1,18,199.17 रुपये किया गया है. इससे पहले एक सितंबर को विमान ईंधन कीमतों में 14.1 प्रतिशत की सबसे बड़ी बढ़ोतरी की गई थी. उस समय एटीएफ का दाम 13,911.07 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़ा था.
लगातार चौथी बार बढ़े दाम
इससे पहले एक अगस्त को विमान ईंधन के दाम 8.5 प्रतिशत या 7,728.38 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़ाए गए थे. उल्लेखनीय है कि यह विमान ईंधन कीमत में लगातार चौथी बढ़ोतरी है. किसी एयरलाइन की परिचालन लागत में 40 प्रतिशत हिस्सा एटीएफ का बैठता है. एक जुलाई को एटीएफ के दाम 1.65 प्रतिशत या 1,476.79 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़े थे. चार बार में विमान ईंधन कीमतों में रिकॉर्ड 29,391.08 रुपये प्रति किलोलीटर की बढ़ोतरी हुई है.
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां...इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) पिछले महीने की औसत अंतरराष्ट्रीय कीमत के आधार पर हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस और एटीएफ की कीमतों में संशोधन करती हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार 18वें महीने स्थिर बनी रहीं. राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें