अरुणाचल प्रदेश के नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का नाम होगा 'Donyi Polo Airport', कैबिनेट ने दी मंजूरी
Donyi Polo Airport: यूनियन कैबिनेट ने बुधवार को अरुणाचल प्रदेश के नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का नाम डोनी पोलो एयरपोर्ट, ईटानगर (Donyi Polo Airport, Itanagar) रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
Donyi Polo Airport: यूनियन कैबिनेट ने बुधवार को ईटानगर में बने नए एयरपोर्ट का नाम डोनी पोलो एयरपोर्ट, ईटानगर (Donyi Polo Airport, Itanagar) रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. ईटानगर के होलोंगी में ग्रीनफील्ड हवाईअड्डे को 646 करोड़ रुपये की लागत से केंद्र और राज्य सरकार की मदद से भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) द्वारा विकसित किया जा रहा है. एक ऑफिशियल रिलीज में बताया गया कि नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को 'डोनी पोलो हवाई अड्डे, ईटानगर' के रूप में मंजूरी दे दी है.
क्या है डोनी पोलो का मतलब
अरुणाचल प्रदेश के इस नए एयरपोर्ट का नाम डोनी पोलो लोकल संस्कृति को दर्शाता है. राज्य के कल्चरल हेरिटेज और ट्रेडिशन का प्रतीक सूर्य (डोनी) और चंद्रमा (पोलो) के प्रति लोगों की श्रद्धा को दर्शाता है. अरुणाचल प्रदेश सरकार द्वारा हवाई अड्डे का नाम 'डोनी पोलो एयरपोर्ट, ईटानगर' रखने का प्रस्ताव पारित किया गया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
देश में कुल 131 एयरपोर्ट
केंद्र सरकार ने जनवरी 2019 में हवाई अड्डे के विकास के लिए अपनी 'सैद्धांतिक' मंजूरी दे दी. नागरिक उड्डयन मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में देश में 131 ऑपरेशनल हवाईअड्डे हैं.