UDAN scheme: सरकार ने सोमवार को राज्यसभा में कहा कि उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) योजना (UDAN Yojana) के तहत अब तक 2.15 लाख से अधिक उड़ानों का संचालन किया गया है और करीब 1.1 करोड़ लोगों ने इसके तहत यात्रा की है. नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया  (Jyotiraditya Scindia) ने राज्यसभा (Rajya sabha) में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों के जवाब में यह जानकारी दी. भाषा की खबर के मुताबिक, नागर विमानन मंत्रालय ने क्षेत्रीय हवाई संपर्क बढ़ाने और आम जनता के लिए हवाई यात्रा को वहन करने लायक बनाने के मकसद से 2016 में क्षेत्रीय संपर्क योजना (आरसीएस) ‘उड़ान’ की शुरुआत की थी.

70 एयरपोर्ट को जोड़ते हुए 453 रूट पर ऑपरेशन शुरू हुआ

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबर के मुताबिक, मंत्री (Jyotiraditya Scindia) ने बताया कि उड़ान योजना के तहत अब तक 1.1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने हवाई सफर किया है. इस योजना के तहत 70 एयरपोर्ट को जोड़ते हुए 453 रूट पर ऑपरेशन शुरू किया गया है और 2.15 लाख से ज्यादा उड़ानों का संचालन किया जा चुका है. मंत्रालय के मुताबिक यह योजना, टियर-2 और टियर-3 शहरों को किफायती हवाई किरायों पर संपर्क उपलब्ध कराने में सफल रही है और इस योजना ने आम जनता का यात्रा करने का तरीका बदल दिया है.

1000 उड़ान रूट को ऑपरेट करने का लक्ष्य 

मंत्रालय  (Civil Aviation Ministry) के मुताबिक, यह योजना नोटिफिकेशन की तारीख से 10 साल की अवधि के लिए लागू है और इस दौरान, 1000 उड़ान रूट को ऑपरेट करने का लक्ष्य रखा है. उड़ान योजना (UDAN Yojana) सस्ते किराये की एक खास स्कीम है. इसका मकसद छोटे शहरों को विमान सेवाओं से जोड़ना और ज्यादा से ज्यादा लोगों को हवाई सफर के लिए सुविधा उपलब्ध कराना है.  

योजना की शुरुआत

जुब्बरहत्ती एयरपोर्ट पर क्षेत्रीय संपर्क योजना ‘उड़ान’ (उड़े देश का आम नागरिक) के तहत (UDAN Yojana) पहली फ्लाइट 27 अप्रैल 2017 से शिमला-दिल्ली के बीच उड़ी थी. तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्थिक वृद्धि के लिये देश में हवाई संपर्क बेहतर करने पर जोर दिया था और कहा था कि इससे आम आदमी भी हवाईजहाज की यात्रा कर सकेगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें