Alliance Air ने पूरी तरह अलग किया पैसेंजर सर्विस सिस्टम, बदला टिकटों का कोड; शुरू की नई वेबसाइट
Alliance Air ने टिकटों की बिक्री का कोड भी बदलने की घोषणा की है. एयरलाइन ने कहा कि वह '9I' कोड से हवाई टिकटों की बिक्री करेगी. एयर इंडिया की सब्सिडियरी इकाई होने के बावजूद एलायंस एयर टाटा समूह के साथ हुए बिक्री सौदे का हिस्सा नहीं थी.
![Alliance Air ने पूरी तरह अलग किया पैसेंजर सर्विस सिस्टम, बदला टिकटों का कोड; शुरू की नई वेबसाइट](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_850x478/public/2022/04/15/82338-alliance-air.jpg)
यह एयरलाइन करीब 70 सीटों की क्षमता वाले 18 एटीआर-72 विमानों के बेड़े का संचालन करती है. (फोटो: twitter.com/ians_india)
Alliance Air: एयर इंडिया के टाटा ग्रुप के हाथों में चले जाने के बाद इसकी सब्सिडियरी यूनिट रही एलायंस एयर ने अब अपनी यात्री सेवा प्रणाली (PSS) का स्वतंत्र ऑपरेशन शुरू कर दिया है. सीधे केंद्र सरकार के नियंत्रण में संचालित हो रही एविएशन कंपनी एलायंस एयर ने एक बयान में कहा कि टिकटों की बुकिंग और उड़ानों के कार्यक्रम तय करने से जुड़ी प्रणाली शुक्रवार से उसके अपने क्लाउड-आधारित पीएसएस पर ट्रांसफर हो गई है.
इस साल 27 जनवरी को एयर इंडिया की कमान टाटा ग्रुप के पास चले जाने के बाद भी एलायंस एयर अभी तक एयर इंडिया के पीएसएस का ही इस्तेमाल कर रही थी. इसके अलावा वह टिकटों की बिक्री भी 'AI' कोड से ही कर रही थी.
A proud moment for us as now, Alliance Air is an Independent Business Unit under the Government of India.
— Alliance Air (@allianceair) April 15, 2022
We are live on our own website, https://t.co/2NDFs2MaQN and can be reached on our new call center numbers.#AllianceAir pic.twitter.com/fBCtLlqwch
बिक्री का कोड भी बदलने की घोषणा
अब एलायंस एयर ने टिकटों की बिक्री का कोड भी बदलने की घोषणा की है. एयरलाइन ने कहा कि वह '9I' कोड से हवाई टिकटों की बिक्री करेगी.एयर इंडिया की सब्सिडियरी इकाई होने के बावजूद एलायंस एयर टाटा समूह के साथ हुए बिक्री सौदे का हिस्सा नहीं थी.
TRENDING NOW
![3% टूटा ये Navratna Railway PSU स्टॉक, बाजार बंद होने के बाद आई गुड न्यूज, हाथ लगा 678 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर 3% टूटा ये Navratna Railway PSU स्टॉक, बाजार बंद होने के बाद आई गुड न्यूज, हाथ लगा 678 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/18/212138-railway-psu-stock.jpg)
3% टूटा ये Navratna Railway PSU स्टॉक, बाजार बंद होने के बाद आई गुड न्यूज, हाथ लगा 678 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर
![Maharatna कंपनी ने शेयरधारकों को बांट दिया ₹2424 करोड़ अंतरिम डिविडेंड, लगातार 32वें साल Dividend का किया भुगतान Maharatna कंपनी ने शेयरधारकों को बांट दिया ₹2424 करोड़ अंतरिम डिविडेंड, लगातार 32वें साल Dividend का किया भुगतान](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/18/212174-maharatna-psu.jpg)
Maharatna कंपनी ने शेयरधारकों को बांट दिया ₹2424 करोड़ अंतरिम डिविडेंड, लगातार 32वें साल Dividend का किया भुगतान
![50,000 करोड़ रुपए की ऑर्डर बुक, अब बाजार बंद होने के बाद एनर्जी कंपनी के हाथ लगा बड़ा ऑर्डर, शेयर पर रखें नजर 50,000 करोड़ रुपए की ऑर्डर बुक, अब बाजार बंद होने के बाद एनर्जी कंपनी के हाथ लगा बड़ा ऑर्डर, शेयर पर रखें नजर](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/19/212294-waaree-energies.jpg)
50,000 करोड़ रुपए की ऑर्डर बुक, अब बाजार बंद होने के बाद एनर्जी कंपनी के हाथ लगा बड़ा ऑर्डर, शेयर पर रखें नजर
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
एय रलाइन ने अपने बयान में कहा कि, "मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनीत सूद ने सूचित किया है कि पूर्ण रूप से सक्षम होने की दिशा में बढ़ते हुए एलायंस एयर अब अपने टिकटों की बिक्री 9आई कोड के तहत करेगी."
इसके अलावा 'AllianceAir.in' नाम से अलग वेबसाइट भी शुरू की गई है. यह एयरलाइन करीब 70 सीटों की क्षमता वाले 18 एटीआर-72 विमानों के बेड़े का संचालन करती है.
09:45 PM IST