पूर्वोत्तर भारत खास तौर पर असम (Assam) में चल रहे हिंस प्रदर्शन के चलते कई फ्लाइटों पर भी असर पड़ रहा है. ऐसे में विमानन कंपनियों ने यात्रियों कर सहूलियत के लिए 15 दिसम्बर तक असम की ओर जाने और वहां से आने वाली फ्लाइटों के कैंसिलेशन पर कोई कैंसिलेशन चार्ज नहीं लेने की बात कही है. अगर कोई यात्री अपनी यात्री की तारीख में भी बदलाव करता है तो उससे भी कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्पाइस जेट ने दी सहूलियत

स्पाइस जेट (SpiceJet ) ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि SpiceJet  यात्रियों को 15 दिसम्बर तक असम में गुवाहाटी (Guwahati) और डिब्रुगढ (Dibrugarh)  एयरपोर्ट से चलने वाली या वहां जाने वाली फ्लाइटों के कैंसिल कराने पर कोई कैसिलेशन चार्ज नहीं लेगा. अगर कोई यात्री टिकट कैंसिल कराता है तो उसे पूरा रिफंड मिलेगा. वहीं अगर कोई यात्री अगर अपनी यात्रा को आगे के लिए बढ़ाता है तो भी उससे कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा.

 

विस्तारा ने कैंसिल की फ्लाइट

विस्तारा एयरलाइंस ने बागडोगरा से डिग्रुगढ़ के बीच चलने वाली 2 फ्लाइटों को 14 दिसम्बर को कैंसिल कर दिया है. वहीं कंपनी ने 15 दिसम्बर तक डिब्रुगढ़ और गुवाहाटी एयरपोर्ट से चलने वाली या वहां जाने वाली फ्लाइट का टिकट कैंसिल कराने या अपनी यात्रा को आगे बढ़ाने वाले यात्रियों से कोई चार्ज न लेने की बात कही है.

 

एयर इंडिया ने किया ये ऐलान

 

राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया (Air India) ने 12 दिसम्बर को ही 15 दिसम्बर तक के लिए Guwahati, Dibrugarh, Lilabari, Tezpur और Agartala से चलने वाली सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों में टिकट कैंसिल कराने या यात्री को आगे बढ़ाने पर कोई चार्ज न लेने की बात कही थी.