Akasa Air International Flights: एक साल पहले एविएशन इंडस्ट्री में दाखिल हुई कंपनी अकासा एयर (Akasa Air) ने मंगलवार को अपने बेड़े में अपना 20वां विमान शामिल किया है. इस नए कीर्तिमान के साथ एयरलाइन अब इंटरनेशनल ऑपरेशन शुरू करने के लायक भी हो गई है. Akasa Air ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी. बता दें कि सात अगस्त को कंपनी अपने एक साल पूरे कर लेगी. अकासा एयर ने मंगलवार को जिस विमान को अपने बेड़े में शामिल किया है, वो एक 737-8-200 वर्जन है और ऐसा करने वाली अकासा एयर (Akasa Air) एशिया की पहली एयरलाइन कंपनी हो गई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अकासा एयर (Akasa Air) के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी विनय दुबे (Vinay Dubey) ने कहा, "सिर्फ 12 महीनों में शून्य से 20 विमान सिर्फ कंपनी का रिकॉर्ड नहीं बल्कि वह है जो देश की क्षमता बताता है."

इंटरनेशन उड़ान की मंजूरी

अकासा एयर अपने बेड़े में 20वें विमान के शामिल करने के बाद इंटरनेशनल उड़ानों के काबिल हो गई है. भारतीय एविएशन नियमों के अनुसार, इंटरनेशनल ऑपरेशन के लिए एयरलाइन कंपनी के बेड़े में कम से कम 20 विमान होने चाहिए. कंपनी ने चार महीने बाद अपने बेड़े में एक विमान जोड़ा है.

एशिया पैसेफिक में पहला विमान

एयरलाइन ने ट्वीट कर बताया, "आज बेंगलुरु में हमारे 20वें विमान का स्वागत करते हुए रोमांचित हैं! हमारे बेड़े में यह ऐतिहासिक वृद्धि हमें बोइंग 737-8-200 विमान प्राप्त करने वाली एशिया की पहली एयरलाइन भी बनाती है."

 

अकासा एयर ने एक बयान में कहा कि Boeing 737-8-200 विमान को एयरक्राफ्ट मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी की अमेरिका में सिएटल स्थित यूनिट में 28 जुलाई को ट्रांसफर किया गया था और मंगलवार को यह सुबह 9.31 पर मंगलवार पहुंचा. 

Akasa Air ने कंपनी शुरू होने से पहले 2021 में 72 विमानों का ऑर्डर दिया था, जिसमें 23 विमान 737-8एस, 53 उच्च क्षमता वाले 737-8-200 विमान हैं. कंपनी ने इसी साल जून में घोषणा की थी कि वह चार और बोइंग 737 मैक्स विमान खरीदेगी. Akasa Air फिलहाल 16 शहरों के बीच साप्ताह में 900 उड़ानें संचालित करती है.