Kalaburagi Airport Bomb Threat: कर्नाटक के कलबुर्गी एयरपोर्ट को सोमवार को ईमेल के जरिए बम रखे होने की धमकी मिली जिसके बाद तलाश अभियान शुरू किया गया. पुलिस ने बताया कि बम निरोधक दस्ता और श्वान दस्ता एयरपोर्ट परिसर की तलाशी ले रहे हैं. 

अज्ञात मेल से मिली धमकी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कलबुर्गी के पुलिस आयुक्त चेतन आर ने बताया कि एयरपोर्ट के डायरेक्टर को आज सुबह एक अज्ञात आईडी से ईमेल मिला जिसमें दावा किया गया कि हवाई अड्डा परिसर में एक बम रखा गया है. 

एयरपोर्ट पर ली जा रही है तलाशी

उन्होंने कहा, "कलबुर्गी घरेलू एयरपोर्ट पर बम की धमकी के ईमेल के बारे में सूचना मिलने पर हमने एक बम निरोधक दस्ता भेजा. विमान में सवार सभी यात्रियों को उतारा गया. हवाई अड्डे के सभी कर्मियों और यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है और परिसर में गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है."