Airline Industry Profit: एयरलाइन कंपनियों के ग्लोबल ग्रुप IATA ने बुधवार को कहा कि यात्री एवं कार्गो (ढुलाई) दोनों खंडों में सामान्य वृद्धि होने से एयरलाइन उद्योग वर्ष 2024 में 25.7 अरब डॉलर का शुद्ध लाभ दर्ज कर सकता है. इसके साथ ही कैलेंडर वर्ष 2023 में विमानन उद्योग का शुद्ध लाभ 23.3 अरब डॉलर रह सकता है. इसके पहले संगठन ने जून में कहा था कि इस साल शुद्ध लाभ 9.8 अरब डॉलर रहने का अनुमान है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) में दुनियाभर की 300 से अधिक एयरलाइन कंपनियां शामिल हैं. IATA ने कहा कि एयरलाइन इंडस्ट्री का ऑपरेशनल प्रॉफिट साल 2023 के 40.7 अरब डॉलर से बढ़कर वर्ष 2024 में 49.3 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है. इसके साथ ही कुल राजस्व 7.6 प्रतिशत बढ़कर अगले साल 964 अरब डॉलर हो जाने का अनुमान है. 

2024 में 4.7 अरब लोग करेंगे विमान से यात्रा

IATA ने कहा, "वर्ष 2024 में लगभग 4.7 अरब लोगों के हवाई यात्रा करने की उम्मीद है जो एक ऐतिहासिक स्तर होगा. इसके पहले 2019 में 4.5 अरब लोगों ने हवाई यात्राएं की थीं."

संगठन के निदेशक (नीति एवं अर्थशास्त्र) एंड्रयू मैटर्स ने कहा कि उद्योग यात्री भार कारक महामारी-पूर्व के 2019 के स्तर के करीब है, जो एयरलाइंस की वित्तीय स्थिति की बहाली का समर्थन कर रहा है. 

2024 में एयरलाइन इंडस्ट्री को होगा इतना प्रॉफिट

IATA ने यहां साल 2023 की समीक्षा और 2024 का परिदृश्य जारी करते हुए कहा, "एयरलाइन उद्योग का शुद्ध लाभ 2024 में 25.7 अरब डॉलर (2.7 प्रतिशत शुद्ध लाभ मार्जिन) तक पहुंचने की उम्मीद है. यह 2023 की तुलना में थोड़ा बेहतर होगा जिसमें 23.3 अरब डॉलर का शुद्ध लाभ (2.6 प्रतिशत शुद्ध लाभ मार्जिन) दिखने की उम्मीद है.'' 

वहीं विमानों से माल की ढुलाई यानी कार्गो की मात्रा 2023 के 5.8 करोड़ टन की तुलना में अगले वर्ष बढ़कर 6.1 करोड़ टन होने की उम्मीद है. IATA के महानिदेशक विली वॉल्श ने कहा कि एयरलाइंस हमेशा अपने ग्राहकों के लिए जमकर प्रतिस्पर्धा करेंगी लेकिन वे सख्त विनियमन, बुनियादी ढांचे की उच्च लागत और आपूर्ति श्रृंखला के बोझ तले दबी रहती हैं. 

कोरोना से उबर गई इंडस्ट्री

उन्होंने एशिया-प्रशांत क्षेत्र का जिक्र करते हुए कहा कि चीन, ऑस्ट्रेलिया और भारत जैसे प्रमुख घरेलू बाजार महामारी आघातों से जल्द उबर गए लेकिन इस क्षेत्र से अंतरराष्ट्रीय यात्रा चीन में बंदिशें 2023 के मध्य में जाकर हटाए जाने की वजह से नरम ही रही हैं.