Air India Airbus: एयर इंडिया ने सोमवार को घोषणा की कि एयरलाइन द्वारा एयरबस को 100 यात्री विमानों का बड़ा ऑर्डर दिया गया है. इसमें 10 वाइडबॉडी ए350 और 90 नैरोबॉडी ए321नियो सहित ए320 एयरक्राफ्ट शामिल है. यह 100 नये विमानों का ऑर्डर, पिछले वर्ष एयर इंडिया द्वारा एयरबस और बोइंग को दिए गए 470 विमानों के ऑर्डर के अतिरिक्त हैं. एयरलाइन ने कहा कि 2023 में एयरबस को कुल 250 विमानों का ऑर्डर दिया गया था इसमें 40 ए350 और 210 ए320 फैमिली विमान शामिल थे, जो अब बढ़कर 350 हो गया है.

Air India Airbus: रखरखाव के लिए फ्लाइट ऑवर सर्विसेज-कंपोनेंट का किया चयन 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयर इंडिया ने यह भी घोषणा की कि उसने अपने बढ़ते ए350 बेड़े की रखरखाव आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एयरबस के फ्लाइट ऑवर सर्विसेज-कंपोनेंट (एफएचएस-सी) का चयन किया है. नई मटेरियल एवं रखरखाव अनुबंध से एयर इंडिया को अपने ए350 बेड़े की विश्वसनीयता और प्रदर्शन को बढ़ने में मदद मिलेगी, जिसमें एयरबस द्वारा दिल्ली में ऑन-साइट स्टॉक सहित व्यापक इंजीनियरिंग सेवाएं और इंटीग्रेटेड कंपोनेंट सर्विस शामिल होंगी.

बोइंग को दिया था 220 वाइडबॉडी और नैरोबॉडी विमानों का ऑर्डर

टाटा संस और एयर इंडिया के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन ने कहा, "भारत में यात्रियों की संख्या में वृद्धि दर बाकी दुनिया से ज्यादा है. ये अतिरिक्त 100 एयरबस विमान एयर इंडिया को और अधिक विकास की राह पर ले जाएंगे और एयर इंडिया को एक विश्वस्तरीय एयरलाइन बनाने में योगदान देंगे जो भारत को दुनिया के हर कोने से जोड़ेगी." एयरबस के सीईओ गिलौम फौरी ने कहा, "हाल के महीनों में भारतीय विमानन क्षेत्र की जबरदस्त वृद्धि को व्यक्तिगत रूप से देखने के बाद, मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि एयर इंडिया ने हमारे ए320 फैमिली और ए350 विमानों के अतिरिक्त नए ऑर्डर के साथ एयरबस पर फिर से भरोसा जताया है."

एयर इंडिया ने 2023 में बोइंग को 220 वाइडबॉडी और नैरोबॉडी विमानों का ऑर्डर भी दिया था, जिनमें से 185 विमानों की डिलीवरी होनी बाकी है.