ATF Price Hike: महंगाई के मोर्चे पर आम जनता को एक और मार पड़ सकती है. ऐसा माना जा रहा है कि हवाई टिकट पहले के मुकाबले और महंगा हो जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि ATF यानी कि एविएशन टर्बाइन फ्यूल में आज भारी बढ़ोतरी हुई है. ATF की कीमतों में एक साथ 16 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद एटीएफ की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. आज से ATF कीमत 19757.13 रुपए प्रति किलोलीटर बढ़कर 141232.87 रुपए प्रति किलोलीटर हो गई है. अब ऐसे में हवाई टिकट पहले के मुकाबले और महंगा हो सकता है. 

जून से सीधा 16 फीसदी का उछाल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि एविएशन टर्बाइन फ्यूल की कीमतें हर महीने की पहली और 16वीं तारीख अपडेट होती हैं. 1 जून से अबतक एटीएफ की कीमतों में 16.2 फीसदी का उछाल देखा जा चुका है. इसके बाद एटीएफ के दाम अबतक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

1 जून को सस्ती हुई थी कीमतें

1 जून को एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में करीब 1.3 फीसदी की राहत दी गई थी. इंडियन ऑयल की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में एटीएफ की कीमतों में 1,563.97 रुपये की गिरावट आई थी. 1 जून को दिल्ली में जेट फ्यूल की कीमत 121,475.74 रुपये प्रति किलोलीटर थी.

16 मई को बढ़े थे दाम

जेट फ्यूल की कीमतों में इससे पहले 16 मई को करीब 5.3 फीसदी का उछाल आया था. हवाई जहाज में इस्तेमाल होने वाला एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों को देश की राजधानी दिल्ली में 6,188.25 रुपये प्रति किलोलीटर या 5.29 फीसदी बढ़ा दिया गया था. जेट फ्यूल की कीमतों में इस साल 10 बार वृद्धि हो चुकी है.

बता दें कि जेट ईंधन (Jet Fuel) की कीमतों को हर महीने की पहली और 16 तारीख को संशोधित किया जाता है, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में समान दरों के आधार पर पेट्रोल और डीजल की दरों को दैनिक संशोधित किया जाता है.