Air Vistara Flight to Mauritius: विदेश यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. एयरलाइन कंपनी एयर विस्तारा जल्द ही मुंबई से मॉरिशस तक की फ्लाइट सर्विस शुरू करने जा रही है. मॉरिशस 12वां देश हैं, जिसके लिए मुंबई एयरपोर्ट से एयर विस्तारा फ्लाइट शुरू कर रही है. यही नहीं, अगले महीने से एयर विस्तारा फ्लाइट से कोलंबो और दमन की यात्रा भी कर सकते हैं. एयरलाइन कंपनी इसे लेकर पहले ही ऐलान कर चुकी है.    

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

हफ्ते में पांच दिन चलेगी फ्लाइट

मुंबई एयरपोर्ट से मॉरिशस तक फ्लाइट हफ्ते में पांच दिन चलेगी. इसमें तीन क्लास- बिजनेस, प्रीमियम इकोनॉमी और इकोनॉमी क्लास होगी. सभी उड़ानें A321 फ्लाइट से भरी जाएंगी. एयर विस्तारा ने हाल ही इसे अपने बाड़े में शामिल किया है. विस्तारा के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर विनोद कन्नन ने कहा, 'अपना ग्लोबल नेटवर्क को विस्तार देते हुए विस्तारा ने मॉरिशस को जोड़ा है. पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन होने के अलावा मॉरिशस एक जरूरी बिजनेस हब भी है और वहां पर कई बड़े वित्तीय संस्थान भी हैं. इस नए रूट से दोनों देश के बीच एयर ट्रैफिक भी बढ़ेगा. ये दो देशों को जोड़ने के लिए एक कारगर कोशिश है.'

एयर इंडिया में होना है विलय

सिंगापुर एयरलाइन्स द्वारा चलने वाली विस्तारा का एयर इंडिया में विलय होने वाला है.  29 नवंबर 2022 को सिंगापुर एयरलाइन्स और टाटा संस ने एयरलाइन्स के विलय पर अपनी सहमति दे दी थी. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2024 तक दोनों एयरलाइन्स विलय को पूरा करना चाहती है. इसके लिए रेग्यूलेटरी अप्रूवल मिलना फिलहाल बाकी है. टाटा ग्रुप ने पिछले साल जनवरी में एयर इंडिया का अधिग्रहण किया था. आपको बता दें कि एयर इंडिया और विस्तारा के पास 218 वाइड बॉडी और नैरोबॉडी एयरक्राफ्ट है. ये 38 अंतरराष्ट्रीय और 52 घरेलू डेस्टिनेशन पर अपनी सेवाएं देते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

गौरतलब है कि हाल ही में एयर विस्तारा पर डीजीसीए ने 70 लाख रुपए का जुर्माना लगाया था.एयरलाइन कंपनी ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में न्यूनतम से कम उड़ाने चलाई थी. एयरलाइन कंपनी को हर एक क्षेत्र में न्यूनतम उड़ानों की जानकारी डीजीसीए को देनी होती है. न्यूनतम उड़ानों की संख्या को लेकर डीजीसीए के सख्त नियम है.कंपनी ने बताया था कि वह जुर्माना पहले ही दे चुकी है.