हवाई यात्रा हो जाएगी महंगी, सरकार ने की यात्री सेवा शुल्क बढ़ाने की सिफारिश
सरकार की एक समिति ने यात्री सेवा शुल्क (PSF) में बढ़ोतरी की सिफारिश की है, ताकि राजस्व में बढ़ोतरी हो सके और हवाईअड्डों की सुरक्षा करने वाले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) का करोड़ों रुपये के बकाये का भुगतान किया जा सके.
देश के भीतर हवाई यात्रा करना महंगा हो सकता है. सरकार की एक समिति ने यात्री सेवा शुल्क (PSF) में बढ़ोतरी की सिफारिश की है, ताकि राजस्व में बढ़ोतरी हो सके और हवाईअड्डों की सुरक्षा करने वाले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) का करोड़ों रुपये के बकाये का भुगतान किया जा सके. घरेलू हवाई यात्रियों को देश के भीतर हवाई यात्रा करने के लिए पीएसएफ चुकाना होता है.
सीआईएसएफ के महानिदेशक राजेश रंजन ने यहां कहा, ‘‘पीएसएफ का मुद्दा काफी उन्नत चरण में और इस पर बहुत जल्दी कोई निर्णय लिए जाने की संभावना है.’’
रंजन ने कहा कि करीब 56 हवाईअड्डों की सुरक्षा सीआईएसएफ के पास है. इसमें छह का परिचालन लोक-निजी भागीदारी वाले उपक्रम और शेष का भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा किया जाता है.
सुरक्षा बल के हवाईअड्डा सुरक्षा परिचालन के प्रमुख और अतिरिक्त महानिदेशक एम. ए. गणपति ने कहा कि बल का बकाया रह जाने का एक बड़ा कारण पीएसएफ के संग्रहण में कमी होना है.