1 जुलाई से महंगी हो जाएगी हवाई यात्रा, जानिए कितना बढ़ जाएगा किराया
1 जुलाई 2019 से हवाई यात्रा (Air Travel) महंगी हो जाएगी. इस तारीख से हर हवाई यात्री से 150 रुपए की दर से एविएशन सिक्योरिटी फीस वसूली जाएगी.
1 जुलाई 2019 से हवाई यात्रा (Air Travel) महंगी हो जाएगी. इस तारीख से हर हवाई यात्री से 150 रुपए की दर से एविएशन सिक्योरिटी फीस वसूली जाएगी. मौजूदा समय में यह फीस 130 रुपए है. यह फीस एयरलाइन वसूलती हैं, जो हवाई किराए में शामिल होती है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इस आशय का आदेश जारी किया है. आदेश के मुताबिक डोमेस्टिक ट्रैवल में फीस में 20 रुपए की बढ़ोतरी की गई है.
समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक फीस में बढ़ोतरी इसलिए हुई है ताकि 56 हवाईअड्डों पर बकाया सिक्योरिटी खर्च का इंतजाम हो सके. मार्च तक 600 करोड़ रुपए का बकाया हो गया था.
देश के 61 एयरपोर्ट पर CISF के सुरक्षा कमांडो सिक्योरिटी कवर उपलब्ध करा रहे हैं. इस आदेश के बाद घरेलू हवाई यात्री को 150 रुपए बतौर एविएशन सिक्योरिटी फीस के रूप में देने होंगे जबकि इंटरनेशनल पैसेंजर को $4.85 चुकाने होंगे.
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयरक्राफ्ट रूल्स 88A के अंतर्गत, 1937 के अंतर्गत यह फीस बढ़ाने का आदेश दिया है. इस फीस में 2001 से कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी. फीस में बढ़ोतरी का फैसला बीते साल लिया गया था.