एयर इंडिया ने दो अप्रैल से दिल्ली और कन्नूर के लिये उड़ान शुरू करने की शनिवार को घोषणा की. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘यह उड़ान सोमवार और बृहस्पतिवार को छोड़ सप्ताह के शेष पांच दिन परिचालित होगी. एयर इंडिया ने दो अप्रैल से दिल्ली और कन्नूर के बीच सीधी उड़ान शुरू करने का निर्णय लिया है.’’  कंपनी ने कहा कि इस उड़ान के लिये ए320 नियो विमान का इस्तेमाल किया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह है उड़ानों का समय

हाल ही में एयर इंडिया ने चार नई घरेलू उड़ानें शुरू की हैं. ये उड़ानें कोलकाता, रांची, भुवनेश्वर और रायपुर इन शहरों के बीच शुरू की गईं थीं. इन उड़ानों को उड़ान योजना के तहत घरेलू कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए शुरू किया गया था. उड़ान संख्या 9I 727 कोलकाता से सुबह 5 बजकर 50 मिनट पर उड़ान भरेगी और यह रांची एयरपोर्ट पर सुबह 7 बजकर 25 मिनट पर उतरेगी. यह उड़ान फिर रांची से सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर उड़ान भरेगी और भुवनेश्वर सुबह 8 बजकर 50 मिनट पर पहुंचेगी. इसके बाद यह फ्लाइट भुवनेश्वर से सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर प्रस्थान करेगी और कोलकाता सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर पहुंच जाएगी.

कोलकाता-भुवनेश्वर-रांची-रायपुर फ्लाइट

इस मार्ग पर उड़ान संख्या 9I 719 कोलकाता से दिन में 12 बजे उड़ान भरेगी और यह भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर दोपहर 1.30 बजे पहुंचेगी. फिर यह भुवनेश्वर से दोपहर 2 बजे उड़ान भरेगी और रांची दोपहर 3.15 बजे पहुंचेगी. दोपहर में फ्लाइट रांची से 3.45 बजे रायपुर के लिए उड़ेगी और रायपुर एयरपोर्ट पर शाम 5 बजकर 20 मिनट पर पहुंचेगी.

 

एयर इंडिया की उड़ानों में बदलेगा मेन्यू

यात्रियों को बेहतर व हेल्दी फूड उपलब्ध कराने के लिए एयर इंडिया की ओर से पहल की जा रही है. इसके तहत एयर इंडिया अपनी कैटरिंग व्यवस्था में बड़ा बदलाव करने जा रहा है. विमान में उड़ानों के दौरान देशी ड्रिंग और हेल्दी फूड देने की तैयारी की जा रही है. एयर इंडिया की उड़ानों में अब यात्रियों को वेलकम ड्रिंक के तौर पर पैकेट जूस की बजाए जलजीरा और छाछ जैसे ड्रिंक दिए जाएंगे. वहीं खाने में कटे हुए फल नहीं दिए जाएंगे.