AIR INDIA फ्लाइट में बदला अनाउंसमेंट का अंदाज, 28 जनवरी से पैसेंजर्स को होगा नया एक्सपीरियंस
Air India news: एयर इंडिया 27 जनवरी 2022 से अब टाटा ग्रुप की हो गई है. नई दिल्ली स्थित एयर इंडिया हाउस में आखिरी ट्रांसफर प्रक्रिया पूरी होने के बाद से ही इसका असर गुरुवार को एयरलाइन के काम-काज पर देखने को मिला.
Air India news: एयर इंडिया आज से यानी 27 जनवरी 2022 से अब टाटा ग्रुप की हो गई है. नई दिल्ली स्थित एयर इंडिया हाउस में आखिरी ट्रांसफर प्रक्रिया पूरी होने के बाद से ही इसका असर गुरुवार को एयरलाइन के काम-काज पर देखने को मिला. फ्लाइट के अंदर पायलट और केबिन क्रू मेंबर्स की तरफ से किए जाने वाले वेलकम अनाउंसमेंट का अंदाज बदल दिया गया है. फ्लाइट के अंदर कॉकपिट क्रू से 28 जनवरी से नए अंदाज में अनाउंसमेंट होंगे.
पैसेंजर्स को होगा नया एक्सपीरियंस
एयर इंडिया लिमिटेड के हेडक्वार्टर से गुरुवार को इस संबंध में सभी पायलटों के नाम एक लेटर जारी किया गया. इसमें अनाउंसमेंट का नया तरीका बताया गया है. लेटर में इसका अंदाज बताते हुए कहा है- सभी पैसेंजर्स को नमस्कार, मैं आपका कैप्टन (बोलते हुए)....., इस ऐतिहासिक फ्लाइट पर आपका स्वागत है. यह बेहद खास मौका है. आज एयर इंडिया सात दशक बाद आधिकारिक तौर पर फिर से टाटा ग्रुप का हिस्सा बन गई है. हम इस फ्लाइट और एयर इंडिया की हर फ्लाइट में नए संकल्प और जुनून के साथ आपकी सेवा में हाजिर रहेंगे. एयर इंडिया में आपका स्वागत है और हम उम्मीद करते हैं कि आप सफर का पूरा आनंद ले रहे हैं.
18000 करोड़ रुपये की बोली जीत टाटा ग्रुप की हुई एयर इंडिया
टाटा संस (Tata Group buys Air India) की सहायक कंपनी टैलेस विनिवेश प्रक्रिया के तहत राष्ट्रीय वाहक के लिए सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले के रूप में उभरी थी. इसने एयर इंडिया एक्सप्रेस और एआईएसएटीएस के साथ एयर इंडिया में केंद्र की 100 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी के लिए 18,000 करोड़ रुपये में बोली जीती थी. अपनी ओर से, केंद्र ने 12,906 करोड़ रुपये का आरक्षित मूल्य निर्धारित किया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कंपनी पहले से एयरलाइन बिजनेस में है
टाटा ग्रुप पहले से भी एयरलाइन बिजनेस में है. टाटा की एयररलाइन विस्तारा (VISTARA) को एक अलग यूनिट के तौर पर जारी रखने की योजना है, क्योंकि एआई सौदे के लिए एसआईए बोर्ड में नहीं है. विस्तारा टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस के बीच 51:49 अनुपात में संयुक्त उद्यम है.