Air India ने शुरू की ये फ्लाइट, आसान हो जाएगी साउदी अरब की यात्रा
Air India ने यात्रियों की मांग को देखते हुए कोझिकोड (Kozhikode) के कालीकट इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Calicut international airport) सेसाउदी अरब (Saudi Arabia) स्थित जद्दा (Jeddah) के लिए फ्लाइट शुरू की है. इस फ्लाइट के लिए एयर इंडिया अपने Boeing 747-400 विमानों का इस्तेमाल करेगा.
air india ने काझीकोड और जेद्दा के बीच फ्लाइट शुरू की (फाइल फोटो)
air india ने काझीकोड और जेद्दा के बीच फ्लाइट शुरू की (फाइल फोटो)
Air India ने यात्रियों की मांग को देखते हुए कोझिकोड (Kozhikode) के कालीकट इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Calicut international airport) सेसाउदी अरब (Saudi Arabia) स्थित जद्दा (Jeddah) के लिए फ्लाइट शुरू की है. इस फ्लाइट के लिए एयर इंडिया अपने Boeing 747-400 विमानों का इस्तेमाल करेगा. इस फ्लाइट को पांच सालों के बाद एकबार फिर से शुरू किया गया है. ये फ्लाइट सप्ताह में दो दिन सोमवार और शनिवार को चलाई जाएगी. Airports Authority of India (AAI) ने हाल ही में इस फ्लाइट को मंजूरी दी है.
ये होगा इस फ्लाइट का शिड्यूल
कोझिकोड के कालीकट एयरपोर्ट से ये फ्लाइट सोमवार और शनिवार को शाम 5.30 बजे रवाना होगी. ये फ्लाइट साउदी अरब (Saudi Arabia) स्थित जद्दा (Jeddah) रात को 9.15 बजे पहुंचेगी. इस फ्लाइट में 420 यात्री यात्रा कर सकेंगे. जद्दा से ये फ्लाइट शुक्रवार और रविवार को रात 11.15 बजे चलेगी. इस फ्लाइट में 12 सीटें फस्ट क्लास में हैं और 26 सीटें बिजनेस क्लास में हैं. 385 सीटें इकोनॉमिक क्लास में हैं. इस फ्लाइट को पहले 2002 में शुरू किया गया था. लेकिन तकनीकी कारणों के चलते ये फ्लाइट मई 2015 में बंद हो गई थी.
TRENDING NOW
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बाजार की तेजी में और चमक सकते हैं ये शेयर; हफ्तेभर के लिए खरीदारी की सलाह, एक्सपर्ट ने तैयार की तगड़े शेयरों की लिस्ट
आज से मिलेगा इस स्कीम के तहत बिके टिकट का फायदा
Air India की एक्सक्लूसिव सेल के तहत बेहद आकर्षक दामों पर आपने टिकट बुक कर लिया है तो आप इस ऑफर के तहत 18 फरवरी, 2020 से 30 सितंबर, 2020 तक के बीच कभी भी यात्रा कर सकते हैं. यह ऑफर सीमित समय के लिए है और सभी ग्राहकों के लिए है. एयर इंडिया की इस स्कीम के तहत यात्रियों को मात्र 799 रुपये में घरेलू फ्लाइट का टिकट दिया गया है. वहीं इंटरनेशनल फ्लाइट का टिकट मात्र 4,500 रुपये के शुरुआती रेट पर उपलब्ध कराया गया है. Air India की इस एक्सक्लूसिव सेल के तहत अगर आपने IRCTC Air के तहत टिकट बुक किया है तो भी आपको इस स्कीम का लाभ मिलेगा. इस स्कीम के तहत Air India इकोनॉमी क्लास के टिकटों पर यह विशेष छूट दी गई है है. हालांकि, इंटरनेशनल सेक्टर में रियायती दरों पर टिकट का लाभ सऊदी अरब के लिए लागू नहीं है.
01:47 PM IST