Air India Israel Flights: इजराइल में युद्ध जैसी स्थिति को देखते हुए टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इंडिया (Air India) ने 14 अक्टूबर तक अपनी फ्लाइट्स को पहले ही कैंसिल कर दिया है. एयर इंडिया ने बताया कि दिल्ली और तेल अवीव के बीच उड़ने वाली सभी फ्लाइट्स को 14 अक्टूबर तक कैंसिल किया गया है. इसके साथ ही मंगलवार को एयर इंडिया (Air India) ने अपने पैसेंजर्स के लिए एक बड़ा एलान कर दिया है. एयरलाइन ने कहा कि पैसेंजर्स 31 अक्टूबर तक की अपनी फ्लाइट को रीशेड्यूल कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा. 

31 अक्टूबर तक की फ्लाइट कर सकते हैं रीशेड्यूल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा कि एयरलाइन तेल अवीव से आने-जाने वाली फ्लाइट्स पर कंफर्म टिकटों के रीशेड्यूल और कैंसिलेशन के शुल्क पर छूट की पेशकश कर रही है. यह ऑफर 31 अक्टूबर, 2023 तक ट्रैवल करने वाले उन पैसेंजर्स के लिए है, जिन्होंने 9 अक्टूबर से पहले अपना टिकट बुक कराया था.

 

1500 हमास आतंकी मारे गए

इजराइल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने मंगलवार को कहा कि 7 अक्टूबर के अभूतपूर्व हमले के बाद से दोनों पक्षों के बीच लड़ाई जारी है और इजराइली क्षेत्र के अंदर लगभग 1,500 हमास आतंकवादियों के शव पाए गए हैं. IDF ने यह भी कहा कि हमले के बाद से 900 इजरायली मारे गए हैं, इनमें 123 सैनिक भी शामिल हैं.

सेना ने कहा कि दर्जनों इजरायली लड़ाकू विमानों ने रात भर में गाजा के घनी आबादी वाले रिमल और खान यूनिस इलाकों में 200 से अधिक ठिकानों पर हमला किया. रिपोर्ट के अनुसार, आईडीएफ ने कहा कि उसने खान यूनिस में एक मस्जिद के अंदर स्थित हमास आतंकवादियों के हथियार भंडारण स्थल, और हमास के आतंकवादी गुर्गों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले आतंकी ढांचे को नष्‍ट कर दिया.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें