डेढ़ घंटे में पूरा हो जाएगा विजयवाड़ा-मुंबई का सफर, एयर इंडिया ने शुरू की डायरेक्ट फ्लाइट्स, जानिए टाइम टेबल
Air India Vijayawada-Mumbai Direct Flights:एयर इंडिया ने आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा और महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के बीच डायरेक्ट फ्लाइट्स शुरू कर दी है. जानिए टाइम टेबल समेत हर एक डीटेल्स.
![डेढ़ घंटे में पूरा हो जाएगा विजयवाड़ा-मुंबई का सफर, एयर इंडिया ने शुरू की डायरेक्ट फ्लाइट्स, जानिए टाइम टेबल](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2024/06/15/182504-air-india-flights.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
Air India Vijayawada-Mumbai Direct Flights: टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा और महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के बीच डायरेक्ट फ्लाइट्स शुरू कर दी है. फ्लाइट की बुकिंग एयर इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट www.airindia.com मोबाइल ऐप और ट्रैवल एजेंटों सहित सभी चैनलों पर उपलब्ध है. शनिवार को इनॉग्रेशन मुंबई के लिए रवाना हुई, इससे पहले यात्रियों का स्वागत और सम्मान एयर इंडिया के ऑन-ग्राउंड स्टाफ और एयरपोर्ट अधिकारियों द्वारा किया गया.
Air India Vijayawada-Mumbai Direct Flights: मुंबई-विजयवाड़ा डायरेक्ट फ्लाइट्स का टाइम टेबल
विजयवाड़ा और मुंबई के बीच डायरेक्ट फ्लाइट मुंबई (AI598) से दोपहर 03.55 बजे उड़ान भरेगी. ये विजयवाड़ा शाम 05.45 बजे लैंड करेगी. वापसी में उड़ान संख्या AI599 विजयवाड़ा से शाम 07.10 बजे रवाना होगी. ये मुंबई में रात नौ बजे लैंड करेगी. यह डायरेक्ट फ्लाइट सर्विस एयरबस A320 परिवार के सिंगल-आइल विमान द्वारा संचालित होगी. यात्रियों के लिए इस नई सर्विस से ब्रिटेन,नॉर्थ अमेरिका, दुबई, सिंगापुर और 45 से अधिक डोमेस्टिक टूरिस्ट के लिए सुविधाजनक अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन उपलब्ध होंगे.
दिल्ली मेट्रो के साथ मिलाया था एयर इंडिया ने हाथ
एयर इंडिया ने दिल्ली के दो मेट्रो स्टेशन पर अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रियों के लिए ‘चेक-इन’ की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो और दिल्ली हवाई अड्डे के साथ साझेदारी की घोषणा की है. एयर इंडिया ने एक बयान में कहा कि वर्तमान में घरेलू हवाई यात्रा के लिए उपलब्ध यह सेवा अब अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को भी दी जाएगी. यह सेवा दिल्ली के दो मेट्रो स्टेशन नयी दिल्ली और शिवाजी स्टेडियम पर सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक उपलब्ध होगी.
TRENDING NOW
![SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211685-gold-9.jpg)
SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा
![कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम! कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/16/211903-fastag.jpg)
कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
![Q3 में मुनाफे से घाटे में आई ये Navratna PSU, रेवेन्यू में भी गिरावट, बाजार खुलने के बाद फोकस पर रहेगा स्टॉक Q3 में मुनाफे से घाटे में आई ये Navratna PSU, रेवेन्यू में भी गिरावट, बाजार खुलने के बाद फोकस पर रहेगा स्टॉक](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211659-navratna-psu.jpg)
Q3 में मुनाफे से घाटे में आई ये Navratna PSU, रेवेन्यू में भी गिरावट, बाजार खुलने के बाद फोकस पर रहेगा स्टॉक
![गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211511-defence-stocks.jpg)
गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट
भारतीय एयरलाइंस ने पिछले साल मई में घरेलू मार्गों पर 1.32 करोड़ यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाया था. समय पर प्रदर्शन (ओटीपी) के मामले में एयर इंडिया (68.4 प्रतिशत) पांचवें नंबर पर रही है. नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा, ‘‘जनवरी-मई 2024 के दौरान घरेलू एयरलाइनों द्वारा ले जाए गए यात्री की संख्या 661.42 लाख थी, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान यह संख्या 636.07 लाख थी, जिससे वार्षिक वृद्धि 3.99 प्रतिशत और मासिक वृद्धि 4.40 प्रतिशत दर्ज की गई.’
09:03 PM IST