नए साल पर Air India का पैसेंजर्स को तोहफा, Domestic Flights में शुरू की ये सर्विस
एयर इंडिया ने आज से घरेलू उड़ानों में भी वाई-फाई की सुविधा शुरू कर दी है. भारत में विस्तारा ही एकमात्र कंपनी है, जिसके पास यह सुविधा है, वो भी इंटरनेशनल एयरलाइंस में सिर्फ 20 मिनट के लिए ही मुफ्त होता है.
Air India की फ्लाइट में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है. एयर इंडिया ने नए साल पर अपने पैसेंजर्स को खास तोहफा दिया है. एयर इंडिया ने आज से घरेलू उड़ानों में भी वाई-फाई की सुविधा शुरू कर दी है. भारत में विस्तारा ही एकमात्र कंपनी है, जिसके पास यह सुविधा है, वो भी इंटरनेशनल एयरलाइंस में सिर्फ 20 मिनट के लिए ही मुफ्त होता है. इसके बाद यात्री को इंटरनेट खरीदना पड़ता है. बता दें कि फ्लाइट में वाई-फाई देने के लिए पूरा सेटअप तैयार करने में 3-4 करोड़ रुपए का खर्च आता है. जिसका बोझ भी ग्राहक पड़ सकता है.
एयर इंडिया प्रमुख बोले- निजीकरण के बाद कंपनी ने की काफी तरक्की
एयर इंडिया के प्रमुख कैंपबेल विल्सन ने बुधवार को कहा कि निजीकरण के बाद से कंपनी ने काफी तरक्की की है और आने वाले वर्षों में इसकी वैश्विक पहुंच और बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि घरेलू और कम दूरी के अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों की सेवा देने वाले एकल-गलियारे वाले बेड़े की आंतरिक मरम्मत का काम जारी है और यह 2025 के मध्य तक पूरा हो जाएगा. घाटे में चल रही एयर इंडिया को जनवरी 2022 में टाटा समूह ने सरकार से अधिग्रहित कर लिया था. यह एक महत्वाकांक्षी पंचवर्षीय परिवर्तन योजना से गुजर रही है. एयर इंडिया ने 2024 में विस्तारा का अपने साथ विलय पूरा कर लिया और साथ ही एयर इंडिया एक्सप्रेस और एआईएक्स कनेक्ट का एकीकरण भी किया.
आने वाले वर्षों में इसकी वैश्विक कवरेज और बढ़ेगी
विल्सन ने अपने नववर्ष संदेश में कहा कि इन विलयों और नए विमानों की आपूर्ति से एयर इंडिया समूह के बेड़े में विमानों की संख्या 300 हो गई है, जिससे उसे 100 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों तक विस्तार करने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा, आने वाले वर्षों में एयर इंडिया की वैश्विक कवरेज में और वृद्धि होगी, क्योंकि हाल ही में हमारी ऑर्डर बुक में 100 विमान जुड़े हैं, जिससे 2023 में 470 विमानों के लिए की गई प्रतिबद्धता में वृद्धि होगी. विल्सन ने कहा कि इन नए विमानों को बेंगलुरु (कर्नाटक) में एक नए 12-बे रखरखाव सुविधा व रखरखाव प्रशिक्षण स्कूल, अमरावती (महाराष्ट्र) में एक नए 34-विमान उड़ान स्कूल और गुरुग्राम (हरियाणा) में प्रशिक्षण अकादमी द्वारा समर्थन दिया जाएगा.
इनपुट- भाषा