अमेरिका जाने वाले एयर इंडिया के विमान की रूस में लैंडिंग, यात्री हुए परेशान...खाने-पीने को तरसे
एयर इंडिया फ्लाइट में यात्रा कर रहे एक यात्री के रिश्तेदार ने बताया कि उन्हें बहुत परेशानी हो रही है क्योंकि वहां इंडियन करेंसी नहीं चलती. वहां कोई भाषा नहीं समझता. ऐसे में लोग पानी भी नहीं खरीद पा रहे हैं. 10 घंटे से उन्हें खाने के लिए भी कुछ नहीं मिला.
दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रहे एयर इंडिया के विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद इसे रूस के क्रास्नोयार्स्क अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया. बताया गया है कि कॉकपिट क्रू कार्गो होल्ड एरिया में एक समस्या का पता लगा, जिसके बाद इसे लैंड कराया गया. फंसे हुए यात्रियों के लिए दूसरी उड़ान की व्यवस्था करने के प्रयास जारी हैं.
देर रात एयरलाइन ने दी थी जानकारी
एयरलाइन ने गुरुवार देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में कहा, एयर इंडिया की दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रही फ्लाइट एआई -183 को तकनीकी कारणों से क्रास्नोयार्स्क इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया है. विमान सुरक्षित रूप से उतर गया है और हम संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि गेस्ट का ख्याल रखा जाए, हम आगे की कार्रवाई कर रहे हैं.
एयरलाइन का कहना जल्द कर रहे हैं दूसरी फ्लाइट की व्यवस्था
शुक्रवार की सुबह एक और अपडेट में, एयर इंडिया ने कहा कि विमान सभी 225 यात्रियों और फ्लाइट क्रू के 19 सदस्यों के साथ क्रास्नोयार्स्क इंटरनेशनल एयरपोर्ट (KJA) पर सुरक्षित रूप से उतरा, और सभी यात्रियों को टर्मिनल बिल्डिंग में ले जाया गया है. एयरलाइन ने कहा, चूंकि एयर इंडिया के पास यहां अपना स्टाफ नहीं है, इसलिए हम यात्रियों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए व्यवस्था कर रहे हैं. एयर इंडिया सरकारी एजेंसियों और नियामक अधिकारियों के साथ भी संपर्क में है, और हम यात्रियों को जल्द से जल्द सैन फ्रांसिस्को ले जाने के लिए दूसरी फ़्लाइट की व्यवस्था कर रहे हैं.
खाने-पीने को भी तरसे यात्री
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
एयर इंडिया की रूस के क्रास्नोयार्स्क अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंडिंग होने के बाद यात्री काफी परेशान हो रहे हैं. इस मामले में एयर इंडिया फ्लाइट में यात्रा कर रहे एक यात्री के रिश्तेदार ने बताया कि उन्हें बहुत परेशानी हो रही है क्योंकि वहां इंडियन करेंसी नहीं चलती. वहां कोई भाषा नहीं समझता. ऐसे में उनके लिए पानी खरीद पाना भी मुश्किल हो रहा है. ऐसे में यात्रियों को परेशानी हो रही है. लोगों को 10 घंटे से किसी तरीके का खाना तक नहीं दिया गया है.
एयर इंडिया की ओर से आया ये अपडेट
इस मामले में एयर इंडिया की ओर से एक और अपडेट आया है जिसमें बताया गया है कि 11 बजे मुंबई से एक विशेष विमान रवाना होगा. इसके लिए सभी जरूरी फॉर्मेलिटी पूरी हो चुकी हैं और परमिशन मिल गई है. रात भर भारतीय कॉन्सुलेट और रूसी अधिकारियों के संपर्क में रहे.
सुबह होने के बाद अब भोजन और अन्य आवश्यकता पूरी करने का प्रयास जारी है.
खबर IANS के इनपुट के साथ
11:07 AM IST