एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) के चालक दल के सदस्यों के एक समूह ने एयरलाइन में कुप्रबंधन का आरोप लगाते हुए कहा है कि कर्मचारियों से भेदभाव किया जा रहा है. टाटा समूह की इकाई एयर इंडिया एक्सप्रेस, एआईएक्स कनेक्ट (पूर्व में एयरएशिया इंडिया) का खुद में विलय करने की प्रक्रिया में है. 

यूनियन ने लिखा टाटा ग्रुप को लेटर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयरलाइन के चालक दल के सदस्यों का प्रतिनिधित्व करने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस कर्मचारी संघ (AIXEU) ने 26 अप्रैल को टाटा समूह (Tata Group) और एयर इंडिया (Air India) के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को एक पत्र लिखा था. इसकी प्रतियां एयर इंडिया एक्सप्रेस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) आलोक सिंह और अन्य को भी भेजी गई हैं. 

क्या है कर्मचारियों की शिकायत?

पंजीकृत संघ में चालक दल के 300 सदस्य होने का दावा किया गया है. संघ ने आरोप लगाया कि कुप्रबंधन से कर्मचारियों के मनोबल को प्रभावित किया है. यह भी दावा किया गया है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस के जिन कर्मचारियों को उच्च रैंक के लिए आंतरिक नौकरी पोस्टिंग के लिए साक्षात्कार दिया गया था, उन्हें साक्षात्कार पास करने के बाद भी निचले ओहदे की नौकरी की पेशकश की गई थी. 

इस संबंध में एयर इंडिया एक्सप्रेस से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है.