Air India Express: एयर इंडिया एक्सप्रेस के पैसेंजर्स को गुरुवार को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. दुबई जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस (AI Express) की एक फ्लाइट में गुरुवार को कुछ तकनीकी खराबी आ गई, जिससे इस फ्लाइट की उड़ान में 13 घंटे की देरी हो गई. विमान के खराब होने से 170 पैसेंजर्स को पूरी रात एयरपोर्ट पर बितानी पड़ी. गुरुवार को दोपहर 3 बजे के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट आखिरकार शुक्रवार सुबह 4 बजे रवाना हो पाई. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक बयान में कहा कि इसने लगभग 50 पैसेंजर्स को सहायता प्रदान की है, जिसमें उनका विशेष खयाल रखा गया था. इसमें लाउंज एक्सेस भी शामिल है. हालांकि बाकी 120 पैसेंजर्स को एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग में रखा गया था. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें