Air India Express New Flights: चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (CCSIA) जिसका प्रबंधन अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (AAHL) द्वारा किया जाता है, जो वैश्विक रूप से विविधीकृत अदाणी समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज की एक सहायक कंपनी है, लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को क्रमशः बैंकॉक (सुवर्णभूमि) (BBK) और भुवनेश्वर (BBI) के लिए एक अन्तर्राष्ट्रीय और एक घरेलू उड़ान शुरू करेगा. दोनों उड़ानें एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा संचालित की जाएंगी. यह उड़ानें सप्ताह में तीन बार मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को बोइंग 737 मैक्स विमान के साथ 186 यात्रियों की क्षमता होगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह नया विकास यात्रियों को लखनऊ से बेजोड़ सुविधा प्रदान करेगा, जिससे यात्रा पहले से कहीं अधिक आसान और सुलभ हो जाएगी. 

क्या है फ्लाइट का शेड्यूल

उड़ानों का शेड्यूल इस प्रकार है: 

  • एलकेओ (11:40 घंटे) – बीकेके (15:30 घंटे) 
  • बीकेके (16:30 घंटे) – एलकेओ (20:55 घंटे) 
  • बीबीआई (07:55 घंटे) – एलकेओ (09:40 घंटे) 
  • एलकेओ (11:15 घंटे) – बीबीआई (13:05 घंटे) 

लखनऊ से दो नई फ्लाइट्स का ऐलान

लखनऊ हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने कहा,"दो नई उड़ानें लखनऊ एयरपोर्ट के घरेलू और अन्तर्राष्ट्रीय यात्रियों को निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करने पर जोर दें रही हैं. इन मार्गों की शुरुआत के साथ, सीसीएसआईए अब क्षेत्र के लोगों को लखनऊ से सीधे थाईलैंड और भुवनेश्वर की यात्रा करने में सक्षम बनाता है. यात्री अधिक विकल्पों, कम यात्रा के लिए समय और परेशानी मुक्त यात्रा की उम्मीद कर सकते हैं."