Air India Express News: अचानक सिक लीव पर एक साथ गए तमाम कर्मचारियों के खिलाफ एयर इंडिया एक्‍सप्रेस ने बड़ा कदम उठाया है और तमाम कर्मचारियों को टर्मिनेट कर दिया है. कंपनी ने इन कर्मचारियों को ऑपरेशन डिस्टर्ब करने और नियुक्ति शर्तों का उल्लंघन करने के लिए दोषी मानते हुए टर्मिनेट किया है. साथ ही आज से फ्लाइट ऑपरेशन सुचारू रखने और कम से कम कैंसिलेशन के लिए कुछ ही उड़ानें रद्द रखने का फैसला किया है. सूत्रों के मुताबिक श्रम विभाग ने एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रतिनिधियों को बुलाया है. आज इस मामले में दोपहर करीब 2 बजे श्रम विभाग की एयर इंडिया एक्‍सप्रेस के अधि‍कारियों के साथ बैठक होगी.

सीईओ ने बुलाई टाउन हॉल मीटिंग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयर इंडिया की ओर से मास सिक लीव पर गए सभी कर्मचारियों को 4 बजे तक रोस्टर के अनुसार ड्यूटी ज्वाइन करने का अल्‍टीमेटम दिया गया है. ऐसा न करने पर मैनेजमेंट कार्रवाई कर सकता है. वहीं सीईओ ने आज इस संबन्‍ध में आज शाम को टाउन हॉल बैठक भी बुलाई है. सीईओ और डिपार्टमेंट हेड्स की ये बैठक आज शाम करीब 4.30 बजे हो सकती है. इस बीच सभी कर्मचारियों को चिट्ठी लिखकर अपनी समस्‍या को खुलकर डिस्‍कस करने के लिए कहा गया है. साथ ही स्टाफ को Mass Sick Leave पर पुनर्विचार करके कंपनी और यात्री के पक्ष में फैसला लेने का आग्रह किया है. इसको लेकर मैनेजमेंट हर स्तर पर बातचीत के लिए तैयार है.

क्‍या है पूरा मामला

दरअसल, अचानक 100 से अधिक क्रू मेंबर्स के सिक लीव पर चले जाने के कारण एयरलाइन को पिछले दो दिनों में 90 से ज्‍यादा उड़ाने कैंसिल करनी पड़ी. एयर इंडिया एक्सप्रेस के केबिन क्रू सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर एक तरह से ये हड़ताल की है. इसके कारण परिचालन अंतिम समय से बुरी तरह बाधित हुआ है. इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. इस मुद्दे को कंपनी ने काफी गंभीरता से लिया है और हड़ताल पर गए तमाम कर्मचारियों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई करते हुए उनके हाथ में टर्मिनेशन लेटर थमाया है. कारणों को समझने के लिए क्रू के साथ बातचीत जारी है. 

आज भी 74 उड़ानें रद्द

इस बीच एयर इंडिया एक्‍सप्रेस के प्रवक्‍ता का बयान भी सामने आया है जिसमें उन्‍होंने कहा है कि 'एयर इंडिया एक्सप्रेस इस अप्रत्याशित स्थिति से जूझ रहे हमारे मेहमानों को होने वाली असुविधा को कम करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. हम आज 292 उड़ानें संचालित करेंगे. एयर इंडिया हमारे 20 मार्गों पर परिचालन करके हमारा समर्थन करेगी. हालांकि हमें आज 74 उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं ताकि ऑपरेशन सुचारू रहे, Delay और कैंसिलेशन कम हो. हम अपने गेस्‍ट से आग्रह करते हैं कि वे हवाईअड्डे पर जाने से पहले यह जांच लें कि उनकी उड़ान व्यवधान से प्रभावित हुई है या नहीं.

 यदि उनकी उड़ान रद्द हो जाती है, या 3 घंटे से अधिक की देरी हो जाती है, तो वे व्हाट्सएप (+91 6360012345) या airindiaexpress.com पर बिना किसी शुल्क के पूरा रिटर्न या बाद की तारीख में रीशेड्यूल का विकल्‍प आप चुन सकते हैं. किसी भी तरह की समस्‍या के समाधान करने की प्रतिबद्धता के साथ हमारीअपने केबिन क्रू सहयोगियों के साथ बातचीत जारी रहेगी. हम कुछ व्यक्तियों के खिलाफ उचित कदम उठा रहे हैं क्योंकि उनके एक्‍शंस की वजह से हमारे हजारों मेहमानों को बड़ी असुविधा उठानी पड़ी है.'