एयर इंडिया की उड़ानों में यात्रा कर होगा गर्व, जानिए क्या हुई नई व्यवस्था
एयर इंडिया की उड़ानों में यात्रा करने पर आपको गर्व की अनुभूति होगी. दरअसल विमानन कंपनी ने अपने केबिन क्रू को निर्देश जारी किए हैं कि वो विमान में यात्रा के दौरान किसी भी उद्घोषणा के बाद जय हिंद बोलेंगे. इन निर्देशों को तत्काल प्रभाव से लागू करने के लिए कहा गया है.
एयर इंडिया की उड़ानों में यात्रा करने पर आपको गर्व की अनुभूति होगी. दरअसल विमानन कंपनी ने अपने केबिन क्रू को निर्देश जारी किए हैं कि वो विमान में यात्रा के दौरान किसी भी उद्घोषणा के बाद जय हिंद बोलेंगे. इन निर्देशों को तत्काल प्रभाव से लागू करने के लिए कहा गया है. केबिन क्रू को उद्घोषणा के बाद कुछ रुक कर जोर से जोश के साथ जय हिंद बोलना है.
एनाउंसमेंट के नए निर्देश जारी किए गए
गौरतलब है कि एयर इंडिया में वर्तमान समय में कुल 3500 केबिन क्रू और लगभग 1200 कॉकपिट क्रू है. इन सभी को एनाउंसमेंट के लिए नए निर्देश का सर्कुलर जारी कर दिए गए हैं.
हाल ही में नए प्रबंध निदेशक की हुई नियुक्ति
एयर इंडिया में हाल ही में चेयरमैन व प्रबंध निदेशक के तौर पर रेलवे बोर्ड के चेयरमैन रहे अश्वनी लोहानी को नियुक्त किया गया है. लोहानी ने 2016 में एयर इंडिया में प्रबंध निदेशक व चेयरमैन के तौर पर पिछले कार्यकाल के दौरान भी इस तरह का प्रयोग किया था.
एयर इंडिया की रणनीतिक बिक्री की हो रही तैयारी
केंद्र सरकार कर्ज में डूबी एयर इंडिया (Air India) में रणनीतिक बिक्री (strategic sale) के लिए सहमति पत्र प्रस्तुत कर सकती है. डिपार्टमेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (DIPAM) के सचिव अतनु चक्रवर्ती ने बताया कि वित्त वर्ष 2019-20 में विनिवेश से 90,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए 10 कंपनियों का IPO लाने की तैयारी है.
एयर इंडिया में निवेश की नहीं दिखाई थी रुचि
अतनु चक्रवर्ती ने बताया कि सरकार एयर इंडिया समेत 24 कंपनियों में विनिवेश करेगी. एयरलाइन के लिए सहमति पत्र जून 2019 तक आ सकता है. पिछली बार एयर इंडिया के विनिवेश में किसी निवेशक ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी.