Air India ने इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए कर दिए ये बड़े बदलाव, बदल जाएगा पैसेंजर्स का टेस्ट
हाल ही में Air India ने महिला कर्मचारियों के लिए अपनी पॉलिसी में बदलाव किया था. इसके बाद महिला कर्मचारियों को अब 26 हफ्ते की मैटरनिटी लीव दी जाएगी.
विदेश जाने की तैयारी कर रहे हैं और इसके लिए एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट बुक की हैं, तो अब आपका खाने और पीने का एक्सपीरियंस बदलने वाला है. क्योंकि एयरलाइन कंपनी ने सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए मेन्यू में बदलाव किए हैं. इसमें फूड और ड्रिंक के मेन्यू को पहले से और बेहतर किया गया है. एयरलाइन कंपनी ने जारी बयान में कहा कि मेन्यू में बदलाव गेस्ट सुझावों पर बेस्ड है. इसमें पैसेंजर्स को टेस्टी और हेल्दी फूड परोसा जाएगा. खास बात यह है कि मेन्यू पर इंडियन टेस्ट का फ्लेवर भी देखने को मिलेगा.
ड्रिंक मेन्यू भी बदला
फूड के अलावा ड्रिंक मेन्यू में भी चेंज किए गए हैं. इसके तहत ड्रिंक मेन्यू में कई तरह की प्रीमियम ब्रांड की व्हिस्की, वोदका और बियर को शामिल किया गया है. Air India के इनफ्लाइट सर्विसेज के प्रमुख संदीप वर्मा ने कहा कि नए मेन्यू को डिजाइन करते समय हमारा ध्यान पूरी तरह से यह सुनिश्चित करने पर रहा है कि उनमें हेल्दी ऑप्शन भी शामिल हों जो टेस्टी हो.
महिला कर्मचारियों को मिलेगी 26 हफ्ते की मैटरनिटी लीव
इससे पहले हाल ही में Air India ने महिला कर्मचारियों के लिए अपनी पॉलिसी में बदलाव किया था. इसके बाद महिला कर्मचारियों को अब 26 हफ्ते की मैटरनिटी लीव दी जाएगी. इसके अलावा बच्चा एक साल का होने तक एयरलाइन महिला पायलटों को तेजी से आनेजाने का सफर पूरा करने वाली उड़ानों का विकल्प देगी. ये विकल्प अनुरोध और उपलब्धता के आधार पर दिए जाएंगे.
नई पॉलिसी 1 अप्रैल से लागू
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
एयरलाइन की नई पॉलिसी 1 अप्रैल से लागू हो गई हैं. ये ‘मॉम्स- रिटर्निंग मदर्स’ कार्यक्रम का हिस्सा है. महिला कर्मचारियों को 26 हफ्ते के लिए मैटरनिटी लीव मिलेगी. इससे पहले यह लीव 12 हफ्ते का ही था. बता दें कि Air India में 5,000 से ज्यादा महिला कर्मचारी हैं, जो कुल कर्मचारियों का करीब 40% है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:04 AM IST