पाकिस्तान में Indigo के emergency लैंडिंग के बाद एयर इंडिया के प्लेन को भी किया गया डायवर्ट, यहां जानें वजह
IndiGo and Air India Express: रविवार सुबह इंडिगो के विमान 6E-1406 को तकनीकी खराबी के कारण कराची में इमरजेंसी लैंडिंग करना पड़ा.
IndiGo and Air India Express: पिछले कुछ दिनों से भारतीय विमानों में लगातार कुछ ना कुछ तकनीकी खराबी की खबरें सामने आ रही है. रविवार 17 जुलाई को ऐसी ही दो घटनाएं सामने आई. रविवार सुबह जहां इंडिगो के विमान 6E-1406 को तकनीकी खराबी के कारण कराची में इमरजेंसी लैंडिंग करना पड़ा. वहीं दूसरी तरफ कालिकट से दुबई जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट के रूट को मस्कट की ओर डायवर्ट किया गया.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान (VT-AXX) के अंतर्गत IX-355 नंबर के विमान का संचालन किया जा रहा था. यह प्लेन केरल (कालीकट) से दुबई की ओर जा रही थी, लेकिन बीच रास्ते में ही प्लेन में कुछ जलने की बू आने लगी. जिसके बाद खतरे से बचने के लिए प्लेन को मस्कट की ओर डायवर्ट कर दिया गया.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
पहले भी होती रही है इस तरह की घटनाएं
इससे पहले शारजाह से हैदराबाद आ रहे इंडिगो के विमान के एक इंजन में खराबी का पता चलने के बाद एहतियात के तौर पर इसे कराची हवाईअड्डे पर उतारा गया. कुछ दिन पहले इंडिगो की दिल्ली-वड़ोदरा उड़ान का मार्ग 14 जुलाई को एहतियात के तौर पर जयपुर की ओर परिवर्तित किया गया था क्योंकि विमान के एक इंजन में कंपन देखा गया था. अधिकारियों ने बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) दोनों घटनाओं की जांच कर रहा है.
125 यात्रियों को लेकर कराची से उड़ान भरेगा विमान
कराची में फंसे यात्रियों को हैदराबाद लाने के लिए कराची में एक अतिरिक्त विमान भेजा गया है. इंडिगो का दूसरा विमान 125 यात्रियों को लेकर थोड़ी देर में हैदराबाद के लिए उड़ान भरेगा. इंडिगो ने घटना के बारे में एक बयान में कहा कि शारजाह से हैदराबाद आ रही उसकी उड़ान 6ई-1406 का मार्ग कराची की ओर मोड़ दिया गया. बयान में कहा गया कि पायलट को तकनीकी खामी का पता चला. आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन किया गया और एहतियात के तौर पर विमान का मार्ग कराची की ओर परिवर्तित कर दिया गया.