Goa Airport पर टला बड़ा हादसा, पक्षी से टकराया एयर इंडिया का विमान, रद्द की गई उड़ान
गोवा के डाबोलिम हवाई अड्डे पर मुंबई के लिए उड़ान भरने वाले एयर इंडिया के एक विमान से बुधवार सुबह एक पक्षी टकरा गया. इसके कारण उड़ान रद्द करनी पड़ी.
गोवा के डाबोलिम हवाई अड्डे पर बड़ा हादसा टल गया. यहां मुंबई के लिए उड़ान भरने वाले एयर इंडिया के एक विमान से बुधवार सुबह एक पक्षी टकरा गया. इसके कारण उड़ान रद्द करनी पड़ी. जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 6.45 बजे जब एयर इंडिया की फ्लाइट गोवा के लिए उड़ान भरने वाली थी, उसी समय ये घटना घटी. हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक इस घटना के बाद उड़ान रद्द कर दी गई है और विमान को आगे की जांच के लिए बे में खड़ा कर दिया गया है.
STORY | Air India flight suffers bird-hit at #Goa airport, take-off aborted
— Press Trust of India (@PTI_News) August 14, 2024
READ: https://t.co/kktineMd58 pic.twitter.com/ApD3q1qfl1
घटना की जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि आज सुबह 6.45 बजे जब दक्षिण गोवा के दाबोलिम हवाई अड्डे से एयर इंडिया के विमान को मुंबई के लिए उड़ान भरना था, तभी एक पक्षी आकर फ्लाइट से टकरा गया. घटना के बाद फ्लाइट को रनवे पर ही रोकना पड़ा. फिलहाल मामले की जांच चल रही है और विमान को आगे की जांच के लिए बे में खड़ा कर दिया गया है
काफी खतरनाक हो सकती है बर्ड स्ट्राइक
बता दें कि फ्लाइट से पक्षी टकराने की घटना को बर्ड स्ट्राइक कहते हैं. बर्ड स्ट्राइक की घटना काफी खतरनाक साबित हो सकती है. दरअसल, पक्षी के टकराने के बाद पायलट अपना नियंत्रण खो सकता है, वहीं अगर पक्षी इंजन में फंस जाए तो इंजन फेल हो सकता है. फ्लाइट के इंजन में पक्षी फंसने से विमान में आग लगने की घटना भी घट सकती है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
11:09 AM IST