भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने चेन्नई के दक्षिण में कावेरी के किनारे बसे शहर त्रिचुरापल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ाने का निर्णय लिया है. इसके लिए इस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक नया माड्यूलर इंटीग्रेटेड टर्मिनल विकसित किया जाएगा. यह टर्मिनल 75000 वर्ग मीटर में बनेगा. इस टर्मिनल में विश्व स्तरीय सुविधाएं होंगी. इस इंटीग्रेटेड टर्मिनल बिल्डिंग को विकसित करने के लिए 951.28 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इस टर्मिनल के विकसित हो जाने के बाद इस हवाई अड्डे से एक घंटे में 2900 से अधिक यात्री यात्रा कर सकेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही इस टर्मिनल का शिलान्यास करेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस टर्मिनल पर मिलेंगी कई सुविधाएं

त्रिचुरापल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विकसित किए जाने वाले टर्मिनल पर विश्व स्तरीय सुविधाएं विकसित की जाएंगी. इसके तहत यहां 48 घंटे चेकइन की सुविधा होगी. इस टर्मिनल पर लगभग 1000 गाड़ियों को पार्क करने की सुविधा भी होगी. इस टर्मिनल को बेहद खूबसूरती से सजाया जाएगा. इस टर्मिनल को सजाने के लिए पेड़ पौधों का बड़े पैमाने पर प्रयोग किया जाएगा.

इस वजह से यहां बढ़ेंगे पर्यटक

त्रिचुरापल्ली में कई सारे बेहद पुराने द्रवेडियन टैंपल हैं. इन मंदिरों को देखने के लिए देश सहित पूरी दुनिया से हर साल लाखों की संख्या आते हैं. इस टर्मिनल को विकसित हो जाने के बाद पर्यटकों को काफी सहूलियत होगी.