देश के और 20 एयरपोर्ट पर भी सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगी रोक, पहले से इतने पर है बैन
AAI : इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए हाल में ही एएआई ने बड़े पैमाने पर एयरपोर्ट पर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम लगाया है. यह पर्यावरण सुरक्षा कानून के प्रावधानों के मुताबिक लगाया गया है.
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी AAI ने देश के 35 एयरपोर्ट पर अब सिंगल यूज होने वाले प्लास्टिक पर रोक लगा रखी है. अब खबर आ रही है कि एएआई और 20 एयरपोर्ट पर भी इसके इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा रहा है. एएआई ने ट्विटर हैंडल पर दी जानकारी में यह बात कही है. अपने ट्वीट में इस फैसले के पीछे पर्यावरण की सुरक्षा को अहम बताया गया है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए कदम उठाए हैं.
इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए हाल में ही एएआई ने बड़े पैमाने पर एयरपोर्ट पर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम लगाया है. यह पर्यावरण सुरक्षा कानून के प्रावधानों के मुताबिक लगाया गया है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का मानना है कि भविष्य की पीढ़ी की सुरक्षा के लिए पर्यावरण की सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण है. इससे पहले एएआई ने देश के 34 एयरपोर्ट पर सिंगल यूज प्लासस्टिक के इस्तेमाल के अनुपालन के लिए क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (QCI) को इसमें निगरानी करने को कहा था.
बीते 31 जनवरी 2019 तक QCI द्वारा किए गए तीसरे पक्ष के मूल्यांकन के आधार पर; 16 हवाई अड्डों -इंदौर, भोपाल, अहमदाबाद, भुवनेश्वर, तिरुपति, त्रिची, विजयवाड़ा, देहरादून, चंडीगढ़, वडोदरा, मदुरै, रायपुर, विजाग, पुणे, कोलकाता और वाराणसी को एकल उपयोग प्लास्टिक मुक्त घोषित कर दिया गया था. एयरपोर्ट अथॉरिटी फिलहाल देशभर में 90 से ज्यादा एयरपोर्ट का परिचालन करता है.
फिक्की की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत का 43 प्रतिशत प्लास्टिक सिंगल यूज प्लास्टिक या पैकेजिंग के रूप में किया जाता है. देश के कई राज्यों ने अपने यहां पॉलीथीन पर भी बैन लगाया है.