SpiceJet ने शुरू की Spring Season Sale, मात्र 987 रुपये में बुक करें टिकट
SpiceJet एयरलाइंस ने Spring Season Sale शुरू की है. इसके तहत आप किसी घरेलू यात्रा के लिए 987 रुपये में टिकट बुक कर सकते हैं. जबकि किसी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट (international sectors) के लिए मात्र 3699 रुपये में टिकट बुक किया जा सकता है.
SpiceJet एयरलाइंस ने Spring Season Sale शुरू की है. इसके तहत आप किसी घरेलू यात्रा के लिए 987 रुपये में टिकट बुक कर सकते हैं. जबकि किसी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट (international sectors) के लिए मात्र 3699 रुपये में टिकट बुक किया जा सकता है. एयरलाइंस ने इस सेल के दौरान टिकट बुक करने पर खाने-पीने के सामान और अपनी पसंद की सीट के लिए किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लेने का भी ऐलान किया है. इस सेल के तहत March 15, 2020 तक टिकट बुक किया जा सकता है.
इस सेल के तहत चेन्नई (Chennai)- कोलम्बो (Colombo) फ्लाइट के लिए 3699 रुपये में, बैंकॉक (Bangkok)- कोलाकता (Kolkata) रूट पर 4099 रुपये में, ढ़ाका (Dhaka)- कोलकाता (Kolkata) रूट पर 4299 रुपये में कोलकाता (Kolkata)- ढ़ाका (Dhaka) फ्लाइट के लिए 4399 रुपये में फ्लाइट बुक की जा सकती है. इस सेल के तहत आप स्पाइसजेट की वेबसाइट www.spicejet.com, ऐप SpiceJet mobile app और ट्रेवल एजेंट के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं.