SpiceJet एयरलाइंस ने Spring Season Sale शुरू की है. इसके तहत आप किसी घरेलू यात्रा के लिए 987 रुपये में टिकट बुक कर सकते हैं. जबकि किसी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट (international sectors) के लिए मात्र 3699 रुपये में टिकट बुक किया जा सकता है. एयरलाइंस ने इस सेल के दौरान टिकट बुक करने पर खाने-पीने के सामान और अपनी पसंद की सीट के लिए किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लेने का भी ऐलान किया है. इस सेल के तहत March 15, 2020 तक टिकट बुक किया जा सकता है.

28 फरवरी 2021 तक कर सकेंगे यात्रा
इस Spring Season Sale के तहत टिकट करने पर आप 28 फरवरी 2021 तक कभी भी यात्रा कर सकते हैं. एयरलाइंस की ओर से स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि इस सेल के तहत बेहद सीमित सीटें रखी गई हैं. ऐसे में अपना टिकट जल्द से जल्द बुक करें क्योंकि पहले बुक कराने वाले को ही सीट मिलेगी. एयरलाइंस first-come-first-served के आधार पर ही सीटें उपलब्ध कराएगी.
 
इन घरेलू उड़ानों के लिए करें बुकिंग
एयरलाइंस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस सेल के तहत कुछ चुनिंदा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों में ही टिकट बुक की जा सकती है. खाने में यात्रियों को फ्री में वेज सेंडविच दिया जाएगा. इस सेल के तहत आप बंगलुरू (Bengaluru)- चेन्नई (Chennai), बागडोगरा (Bagdogra)- गुवाहाटी (Guwahati), अहमदाबाद (Ahmedabad)- जैसलमेर (Jaisalmer), चेन्नई (Chennai)- हैदराबाद (Hyderabad) रूटों पर मात्र 987 रुपये में टिकट बुक किया जा सकता है.
 
 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 
इन अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों पर है सेल

इस सेल के तहत चेन्नई (Chennai)- कोलम्बो (Colombo) फ्लाइट के लिए 3699 रुपये में, बैंकॉक (Bangkok)- कोलाकता (Kolkata) रूट पर 4099 रुपये में, ढ़ाका (Dhaka)- कोलकाता (Kolkata) रूट पर 4299 रुपये में कोलकाता (Kolkata)- ढ़ाका (Dhaka) फ्लाइट के लिए 4399 रुपये में फ्लाइट बुक की जा सकती है. इस सेल के तहत आप स्पाइसजेट की वेबसाइट  www.spicejet.com, ऐप SpiceJet mobile app  और ट्रेवल एजेंट के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं.