दिल्ली (Delhi) में ट्रेन (Train) और फ्लाइट्स (Flights) दोनों पर ही ठंड का असर देखने को मिल रहा है. रविवार को कोहरे की चादर (Fog) के चलते ट्रेन और फ्लाइट्स दोनों में ही देरी देखने को मिली. इन दिनों दिल्ली पर हर सुबह कोहरे की चादर देखने को मिल रही है. कुछ इलाकों में तो इतना ज्यादा कोहरा हो जा रहा है कि विजिबिलिटी जीरो हो जा रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में रविवार सुबह 5.30 के करीब पारा गिरकर 10 डिग्री पर पहुंच गया. शनिवार को तापमान 10.2 डिग्री था. यानी रविवार का दिन शनिवार से भी ज्यादा ठंडा है. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मिले विजुअल्स में कोहरे की एक चादर देखने को मिली. इनकी वजह से फ्लाइट ऑपरेशन पर बुरा असर पड़ा. इसकी वजह से करीब 139 फ्लाइट्स में देरी हुई और खराब हालात की वजह से 6 फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया. 

दिल्ली एयरपोर्ट ने एक्स पर एक एडवाइजरी पोस्ट करते हुए लिखा- 'जो भी फ्लाइट्स CAT III के तहत नहीं हैं, उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करने और टेक ऑफ करने में दिक्कत आ सकती है. यात्रियों से अनुरोध है कि फ्लाइट की जानकारी के लिए एयरलाइन से संपर्क करें. आपको हुई किसी भी परेशानी के लिए हमें खेद है.' बता दें कि CAT III सुविधा के तहत एयरक्राफ्ट्स को कम विजिबिलिटी में भी ऑपरेट करने में आसानी होती है.