Names of Airports in India: देश भर में अभी तक 29 एयरपोर्ट और टर्मिनलों (Terminals) के नाम देश के दिग्गज व्यक्तियों के नाम पर रखे गए हैं, जिनमें सबसे नया नाम चंडीगढ़ के शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है. सूचना का अधिकार (RTI) के तहत दाखिल किए गए एक आवेदन से इसकी जानकारी मिली है. इसके मुताबिक, देशभर में कुल 24 हवाई अड्डे और 5 टर्मिनल के नाम देश प्रतिष्ठित व्यक्तियों के नाम पर रखे गए हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा के पास उपलब्ध इस लिस्ट में हालांकि चंडीगढ़ हवाई अड्डे का ब्यौरा शामिल नहीं है, जिसका अभी हाल ही में नाम बदला गया है. चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम पिछले 28 सितंबर को बदलकर शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा कर दिया गया था. चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नामकरण महान क्रांतिकारी भगत सिंह की 115वीं जयंती से ठीक एक दिन पहले किया गया था.

पूर्व प्रधानमंत्रियों के नाम पर रखे गए एयरपोर्ट की लिस्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लिस्ट के अनुसार 4 हवाई अड्डों के नाम देश के पूर्व प्रधानमंत्रियों (Former Prime Ministers) के नाम पर रखे गए हैं. इनमें राजधानी दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद का राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डा और लखनऊ में चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डा शामिल हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री के नाम से भी हैं कई हवाई अड्डे

इनके अलावा ओडिशा के भुवनेश्वर में बीजू पटनायक हवाई अड्डे सहित कई हवाई अड्डों का नामकरण पूर्व मुख्यमंत्रियों (Former Chief Ministers) के नाम पर भी हुआ है. इस लिस्ट में कांगड़ा हवाई अड्डा, गग्गल और कुल्लू-मनाली हवाई अड्डा, भुंतर भी शामिल हैं. दोनों हिमाचल प्रदेश में हैं. हालांकि, ये स्पष्ट नहीं था कि इन दो हवाई अड्डों का नाम किन प्रतिष्ठित व्यक्तियों के नाम पर रखा गया है.

दूसरी हस्तियों के नाम पर रखे गए हवाई अड्डे

इसके अलावा पांच हवाई अड्डा टर्मिनलों के भी नाम मशहूर हस्तियों के नाम पर रखे गए हैं. इनमें चेन्नई का अन्ना अंतराष्ट्रीय टर्मिनल और कामराज डोमेस्टिक टर्मिनल और हैदराबाद का एन टी रामा राव टर्मिनल शामिल है. इस समय देश में 131 हवाईअड्डे सेवाओं में हैं, जिनमें 29 अंतरराष्ट्रीय और 92 घरेलू हवाई अड्डे हैं. हवाई अड्डों के नामकरण के लिए एक विस्तृत प्रक्रिया का पालन किया जाता है और अंतिम मंजूरी केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा दी जाती है.

भाषा इनपुट्स के साथ