जिप इलेक्ट्रिक (Zypp Electric) ने जापान की कंपनी ईएनईओएस से 1.5 करोड़ डॉलर यानी करीब 125 करोड़ रुपये जुटाए (Startup Funding) हैं. कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘सीरीज सी फंडिंग’ के तहत 1.5 करोड़ डॉलर जुटाए गए. यह 5 करोड़ डॉलर के फंडिंग राउंड का हिस्सा है. इसमें 4 करोड़ डॉलर इक्विटी निवेश, जबकि बाकी 1 करोड़ डॉलर कर्ज है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

‘सीरीज सी’ वित्त पोषण चक्र में मौजूदा निवेशकों 9यूनिकॉर्न्स, आईएएन फंड, उद्यम उत्प्रेरक, डब्ल्यूएफसी और अन्य ने भी हिस्सा लिया. बयान में कहा गया इस राशि का इस्तेमाल जिप के बेड़े को 21,000 से दो लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर तक विस्तारित करने और 2026 तक भारत के 15 शहरों में अपनी सेवाओं का विस्तार करने के लिए किया जाएगा. 

क्या कहना है कंपनी के सीईओ को?

जिप इलेक्ट्रिक के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी आकाश गुप्ता ने कहा कि ताजा निवेश जिप को टिकाऊ ईवी समाधानों के साथ अंतिम छोर तक ‘डिलीवरी’ करने में मदद करेगा. उन्होंने कहा, ‘‘ हम अपने बेड़े का विस्तार करने और अपने प्रौद्योगिकी मंच को बढ़ाने के लिए उत्सुक हैं...’’

76 लाख पेड़ उगाने के बराबर डिलीवरी!

Zypp Electric ने FY23-24 में 325 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया और हाल ही में मुंबई और हैदराबाद में परिचालन शुरू किया. Zypp Electric ने जनवरी 2023 से मार्च 2024 की अवधि के दौरान इलेक्ट्रिक वाहनों के माध्यम से 50 मिलियन से अधिक शिपमेंट डिलीवरी की है, जो पृथ्वी ग्रह पर 76 लाख पेड़ उगाने के बराबर है. कंपनी की पर्यावरण अनुकूल पहलों के कारण इसके परिचालन की शुरुआत के बाद से 31 मिलियन किलोग्राम कार्बन उत्सर्जन में उल्लेखनीय कमी आई है.

इन कंपनियों के साथ मिलकर काम करती है कंपनी

Zypp Electric ने तिपहिया कार्गो व्यवसाय में कदम रखा है और जल्द ही अपने EV बेड़े में 1000 इलेक्ट्रिक L5 लोडर को पार कर जाएगा. Zypp Electric विज्ञापन के लिए खुले E3W पर राजस्व धाराओं और ब्रांडिंग विकल्पों को अधिकतम करते हुए व्यावसायिक जरूरतों की एक विस्तृत श्रृंखला को पूरा करने के लिए तैयार है. ज़िप के प्रमुख साझेदारों में बिगबास्केट, ज़ेप्टो, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, ज़ोमैटो, स्विगी, ब्लिंकिट, उबर, पोर्टर, रैपिडो, 1एमजी, डेल्हीवरी और ब्लू डार्ट शामिल हैं.

(एजेंसी से इनपुट के साथ)