इलेक्ट्रिक व्हीकल्स खासतौर पर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बढ़ती डिमांड और सप्लाई को देखते हुए अब कंपनियां भी भर-भरकर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बेच रही हैं. इसी सिलसिले में देश की अग्रणी कंपनी जेलियो ई-बाइक्स (Zelio e-bikes) ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की नई सीरीज को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया है. कंपनी ने EVA Series में तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर को उतारा है. इस सीरीज की शुरुआत 56000 रुपए (एक्स-शोरूम) से है और 90,000 रुपए तक जाती है. इस सीरीज में EVA, Eva Eco और Eva ZX+ इलेक्ट्रिक स्कूटर को शामिल किया गया है. Gracy Series और एक्स मेन लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर जैसे पिछले मॉडलों की सफलता सेसिं प्रेरणा ले कर छात्रों, पेशेवरों और अस्थाई श्रमिकों सहित शहरी यात्रियों को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने Eva Series को लॉन्च किया है. 

Eva इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्या है खास?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस सीरीज को डेली पर्पज के मुताबिक तैयार किया गया है. रोकना सुनिश्चित करने के लिए यह स्कूटर आगे और पीछे, दोनों तरफ ड्रम ब्रेक से लैस है. उबड़-खाबड़ सतहों पर भी सहजता से निकलने के लिए हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं. अलार्म, रिवर्स गियर, पार्किंग स्विच, ऑटो रिपेयर स्विच, यूएसबी चार्जर और डिजिटल डिस्प्ले जैसी उन्नत सुविधाएं मिलती हैं. ये 5 बैटरी वेरिएंट के साथ आता है. 

60V/32AH लीड एसिड

कीमत - ₹56,051 

रेंज - 55-60 किलो मीटर 

चार्जिंग समय - 7-8 घंटा

72V/32AH लीड एसिड

कीमत - ₹58,551 

रेंज - 55-60 किमी

चार्जिंग समय - 7-9 घंटा

60V/38AH लीड एसिड

कीमत - ₹61,851 

रेंज - 70-75 किमी

चार्जिंग समय - 8-9 घंटा

72V/38AH लीड एसिड

कीमत - ₹65,551 

रेंज - 100 किमी

चार्जिंग समय - 9-10 घंटा

60V/30AH ली-आयन

कीमत - ₹79,051 

रेंज - 80 किमी

चार्जिंग समय - 0-4 घंटा

Eva Eco स्कूटर में क्या है खास?

EVA वेरिएंट के सारे फीचर्स तो मिलते ही हैं. साथ में डिजिटल डिस्प्ले, सेंट्रल पार्किंग और फ्रंट और रियर में हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं. ये तीन बैटरी वेरिएंट के साथ आता है. इसमें 60V/32AH लीड एसिड वेरिएंट की कीमत 52000 रुपए है और इसकी रेंज 50-60 किमी है. चार्जिंग का समय 6-7 घंटे लगते हैं. इसके अलावा 60V/30AH ली-आयन की कीमत 68000 रुपए है और 100 किमी की रेंज और 4 घंटे में बैटरी फुल चार्ज हो जाती है. 

EVA ZX+ में मिलेंगे ये फीचर्स

इसमें ऊपर दिए गए सारे फीचर्स मिलते हैं. लेकिन पांच बैटरी वेरिएंट दिए जाते हैं. बेस बैटरी वेरिएंट की कीमत 67500 रुपए है, जिसकी रेंज 60 किमी है और फुल चार्ज होने में 7-8 घंटे लगते हैं. इसके अलावा टॉप बैटरी वेरिएंट की कीमत 79,051 रुपए है और इसकी रेंज 80 किमी है और 4 घंटे में बैटरी पूरी तरह से चार्ज हो जाती है.