स्टाइलिश और दमदार बाइक चाहिए तो 150-160cc में हैं ये 5 बेहतरीन ऑप्शंस
त्योहार के इस मौसम में इन मोटरसाइकिल की खरीद पर ऑफर, छूट या कैशबैक भी प्राप्त कर सकते हैं.
त्योहार के मौसम में कई लोग नई मोटरसाइकिल खरीदने की योजना बनाते हैं. अगर आप उनमें से हैं और 150-160सीसी सेगमेंट में मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए कुछ अच्छे विकल्प हैं. अगर आप तय नहीं कर पा रहे हैं तो हम यहां आपको इस सेगमेंट की 5 मोटरसाइकिल के बारे में बता रहे हैं जिसमें से आप अपने पंसदीदा बाइक चुन सकते हैं. ये सारी मोटरसाइकिलें आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेंगी. खासकर युवाओं को यह बेहद पसंद आएगी.
Bajaj Pulsar NS160
भारत में इस सेगमेंट में बिकने वाली शीर्ष मोटरसाइकिल में आती है Bajaj Pulsar NS160. यह शानदार लुक और डिजाइन देती है. इसका इंजन 16.3 सीसी है. यह बाइक 6500आरपीएम पर 14.6 न्यूटन मीटर टॉर्क पैदा करती है. ईंधन टैंक की क्षमता 12 लीटर है. इसका पिक अप शानदार है. Bajaj Pulsar NS160 की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 85,690 रुपये से शुरू है.
Suzuki Gixxer
यह युवाओं को खासकर लुभाने वाली मोटरसाइकिल है. शानदार डिजाइन और लुक देने वाली यह मोटरसाइकिल 154.9 सीसी इंजन क्षमता वाली है. इसमें 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजान है. यह 6000आरपीएम पर 14 न्यूटन मीटर टॉर्क पैदा करता है. इसमें किक और इलेक्ट्रिक स्टार्ट का विकल्प है. माइलेज 64 किलोमीटर प्रति लीटर है. इसकी कीमत दिल्ली एक्स शोरूम 81,550 रुपये है.
Honda CB Unicorn
यह मोटरसाइकिल में 162.71 सीसी का इंजन है. यह 6,000आरपीएम पर 13.92 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है. इसकी माइलेज 62 किलोमीटर प्रति लीटर है. इसकी टैंक की क्षमता 12 लीटर है. साथ में सेल्फ स्टार्ट और किक स्टार्ट दोनों विकल्प मौजूद हैं. शानदार लुक के साथ आपकी आशाओं पर खरा उतरने वाली बाइक है. Honda CB Unicorn की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 75,327 रुपये है.
Hero Xtreme Sports
हीरो की इस बाइक में एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर ओएचसी इंजन है. यह 149.2 सीसी की बाइक है. यह 7,000आरपीएम पर 13.50 न्यूटन मीटर टॉर्क पैदा करता है. इसकी अधिकतम स्पीड 107 किलोमीटर प्रति घंटा है. साथ ही 5 स्पीड कॉन्सटैंट मेश गीयर बॉक्स है. माइलेज 50 किलोमीटर प्रतिघंटा है. इसकी दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 80,100 रुपये है.
TVS Apache 160 RTR
इस बाइक में 159.7 सीसी, सिंगल सिलिंडर, 4-वॉल्व, ऑयल कूल्ड इंजन है. इसका फ्यूल इंजेक्टेड वेरिएंट 16.56 बीएचपी और कार्बुरेटेड वेरिएंट 16.28 बीएचपी की पावर पैदा करता है. वहीं दोनों वेरिएंट 14.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करते हैं. इसके इंजन में 5-स्पीड गीयरबॉक्स लगे हैं. साथ ही अधिकतम गति 110 किलोमीटर प्रतिघंटा है. यह 160 सीसी इंजन की बाइक है. माइलेज करीब 40 से 45 किलोमीटर के बीच है.