Auto Sector Turning Points: EVs का धमाल तो सेमीकंडक्टर का अकाल, जानिए 2021 में ऑटो सेक्टर के 10 बड़े डेवलपमेंट्स
Year Ender 2021: कंपनियों ने इस साल पैसेंजर्स कार के कई नए मॉडल पेश किए. मार्केट में कई नए मॉडल को कस्टमर्स का भारी सपोर्ट मिला. कुछ कंपनियों ने बड़े फैसले भी किए. दिल्ली में 10-15 साल पुरानी गाड़ियों पर बड़ा फैसला हुआ.
इम्पोर्ट ड्यूटी को लेकर टेस्ला और भारत सरकार के बीच टसल जारी रहा. (ज़ी बिज़नेस)
इम्पोर्ट ड्यूटी को लेकर टेस्ला और भारत सरकार के बीच टसल जारी रहा. (ज़ी बिज़नेस)
Year Ender 2021: साल 2021 में नई कारों ने जहां कस्टमर्स का दिल जीता तो वहीं ऑटो सेक्टर (auto sector) के लिए यह साल काफी चुनौतीपूर्ण भी रहा. साल के आखिरी महीनों में सेमीकंडक्टर की भारी किल्लत (semiconductor shortage) ने कंपनियों के प्रोडक्शन पर जोरदार असर डाला. यहां तक कि इसकी वजह से फेस्टिवल सीजन भी फीका रहा. हालांकि, इस साल कंपनियों ने पैसेंजर्स कार के कई नए मॉडल पेश किए. मार्केट में कई नए मॉडल को कस्टमर्स का भारी सपोर्ट मिला. कुछ कंपनियों ने बड़े फैसले भी किए. यहां हम इस साल इंडस्ट्री में हुई 10 बड़ी घटनाओं (Auto Sector Turning Points) पर चर्चा कर लेते हैं.
1. नई कारों ने बटोरी सुर्खियां
टाटा मोटर्स की मिनी एसयूवी पंच (Tata Punch) इस साल लॉ़न्च हुई. इस कार ने पूरे ऑटो सेक्टर (auto sector) में इस साल काफी सुर्खियां बटोरी. इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.48 लाख रुपये है. कंपनी ने कहा है कि इस कार की जबरदस्त बुकिंग मिली है. इसी तरह महिंद्रा की एसयूवी Mahindra XUV700 ने भी साल 2021 में काफी चर्चा में रही. इस एसयूवी ने कस्टमर्स को खूब लुभाया. हालांकि इन दोनों कारों की वेटिंग सेमीकंडक्टर की शॉर्टेज के चलते लंबी है. एक ऑफरोड एसयूवी New Force Gurkha 2021 भी भारत में लॉन्च हुई जो महिंद्रा की नई थार को टक्कर देने की स्थिति में है. एमजी मोटर की MG Astor भी लॉन्च हुई. इसके अलावा मारुति सुजुकी ने अपनी हैचबैक सेलेरियो को भी नए अवतार में लॉन्च किया. यह देश के सबसे बेहतरीन माइलेज वाली कार भी कहलाई.
2. इलेक्ट्रिक कारों और स्कूटर की रही धूम
साल 2021 (Year Ender 2021) में कई कंपनियों ने इलेक्ट्रिक कारें भारत में पेश कीं. इसमें टाटा मोटर्स की टाटा टिगोर ईवी (Tata Tigor EV) ऑडी की ई-ट्रोन (Audi e-tron), बीएमडब्ल्यू आईएक्स (BMW iX) कारों ने मार्केट में दस्तक दी. ये कारें अपने शानदार लुक और दमदार फीचर्स के लिए चर्चा में रहीं. इस साल इलेक्ट्रिक स्कूटर में सबसे धमाकेदार दस्तक ओला इलेक्ट्रिक ने दी. ओला ने अपने दो स्कूटर OLA S1 और OLA S1 pro लॉन्च किया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
3. फोर्ड मोटर ने भारत से कारोबार समेटने का किया ऐलान
फोर्ड मोटर (Ford motor) ने इस साल भारतीय मार्केट से अपना कारोबार बंद करने का फैसला किया. इसी के तहत कंपनी भारत में अपने दोनों मैनुफैक्चरिंग प्लांट को बंद करने जा रही है. वह अब सिर्फ इम्पोर्टेड गाड़ियों की ही बिक्री करेगी. कंपनी की चेन्नई (तमिलनाडु) और साणंद (गुजरात) में प्लांट है. फोर्ड इकोस्पोर्ट, फिगो और एस्पायर जैसी कारें भारत में बेचती है. कंपनी आगे अब सिर्फ मस्टैंग जैसी इम्पोर्टेड गाड़ियों की ही बिक्री करेगी.
4. सेमीकंडक्टर (semiconductor) की कमी से इंडस्ट्री पर निगेटिव असर
कोविड के चलते पूरी दुनिया में गाड़ियों में इस्तेमाल होने वाले सेमीकंडक्टर (semiconductor) की भारी किल्लत हो गई. भारत में कंपनियों को अपना प्रोडक्शन कम करना पड़ा. नतीजा नई कारों की डिलीवरी में काफी देरी होने लगी. कारों की वेटिंग 6-10 महीने तक जा चुकी है. इसके चलते कार या ऑटो कंपनियों के लिए फेस्टिवल सीजन भी फीका ही रहा.
कई कंपनियों को अपने प्रोडक्शन में कटौती करनी पड़ी. साल के आखिर में सरकार ने सेमीकंडक्टर पॉलिसी (semiconductor policy) को मंजूरी दे दी. इससे देश में कंपनियों को चिप या सेमीकंडक्टर के प्लांट लगाने और प्रोडक्शन में सरकार की तरफ से मदद मिलेगी.
5. दिल्ली में 10-15 साल पुरानी गाड़ियों पर रोक का हुई ऐलान
दिल्ली सरकार ने साल 2021 में (Year Ender 2021) राजधानी में आगामी 1 जनवरी से 10 साल पुरानी डीजल और 15 साल पुरानी पेट्रोल वाहनों के चलने पर रोक लगाने की घोषणा कर दी. इससे लाखों गाड़ियां सड़क से हट जाएंगी. सरकार ने यह भी कहा है कि इन सभी पुरानी गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन भी कैंसिल कर दिया जाएगा. साथ ही इन्हें एनओसी भी तभी मिलेगा जब गाड़ी को दूसरे राज्यों में फिर से रजिस्टर कराया जा रहा हो.
6. इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर सरकार ने GST घटाया
सरकार ने साल 2021 में फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल (FAME II) स्कीम के तहत इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर लगने वाले GST को कम करने की घोषणा की. जहां पहले GST दर 12 प्रतिशत थी वहीं अब इसे घटाकर पांच प्रतिशत करने का फैसला किया गया. इससे कीमतों में 28 हजार तक कमी आ गई.
7. देश में लागू नया मोटर व्हीकल कानून
साल 2021 में देशभर में नया सेंट्रल मोटर व्हीकल्स (26वां संशोधन) कानून, 2021 (Central Motor Vehicles (26th Amendment) Rules, 2021) को लागू किया गया. इसमें कई बदलाव किए गए हैं. खासकर पेनाल्टी में भारी बढ़ोतरी कर दी गई है.
8. कोविड के दूसरे लहर से जूझा ऑटो सेक्टर
देश में कोविड-19 की दूसरी लहर ने ऑटो सेक्टर (auto sector) को जबरदस्त झटका दिया. कई कंपनियों को अपने कुछ प्लांट कुछ समय के लिए बंद करने पड़ गए. दूसरी लहर ने कारों और दूसरी गाड़ियों की बिक्री पर भारी असर डाला. मई 2021 में गाड़ियों की बिक्री ने जोरदार गोता लगाया था.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
9. देश में सबसे सुरक्षित कारों में हुई बढ़ोतरी
सेफ्टी के मामले में इस साल नई कारों ने जगह बनाई. क्रैश टेस्टिंग एजेंसी ग्लोबल एनसीएपी की तरफ से टाटा मोटर्स की PUNCH और महिंद्रा की XUV700 को क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग दी गई. इसके अलावा Tata Tigor EV और Renault Triber को भी सेफ्टी के मामले में 4 स्टार रेटिंग मिली. यानी देश की सबसे सेफ कारों में इस साल कुछ कारें शामिल हुई. बता दें, भारत की सबसे पहली 5 स्टार रेटिंग कार है टाटा मोटर्स की NEXON.
10. Tesla और भारत सरकार में चला टसल
दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार (electric car) बनाने वाली कंपनी में शुमार अमेरिकी कार कंपनी टेस्ला (Tesla) के भारत में कार बिक्री को लेकर खूब चर्चा हुई. इम्पोर्ट ड्यूटी को लेकर टेस्ला और भारत सरकार के बीच टसल जारी रहा. टेस्ला अपने मॉडल 3 की टेस्टिंग अलग-अलग लोकेशन पर कर रही है. हाल में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि भारत में टेस्ला की कार की कीमत 35 लाख रुपये होगी. माना जा रहा है कि टेस्ला भारत में साल 2022 के मध्य में कार की बिक्री करेगी. Tesla ने भारत में अपना कॉर्पोरेट ऑफिस मुंबई में सेटअप किया है.
02:15 PM IST