Yamaha R15M में दिया कार्बन फाइबर पैटर्न; मिलेंगे कई सारे अपडेटेड फीचर्स, जानें कीमत
कंपनी के बाइक के फ्रंट काउल, साइड्स फेयरिंग और रियर साइड पैनल्स के फ्लैंक में कार्बन फाइबर पैटर्न का इस्तेमाल किया है, जिसके बाद बाइक का लुक पूरी तरह से बदल गया है.
Yamaha Motor India ने आज इंडियन मार्केट में अपनी पॉपुलर और डिमांड में रहने वाली बाइक R15 का कुछ बदलाव के साथ पेश किया है. कंपनी ने Yamaha R15M में कार्बन फाइबर पैटर्न का इस्तेमाल किया है और बाइक के अलग-अलग हिस्सों में इस मेटेरियल का इस्तेमाल किया है. कंपनी के बाइक के फ्रंट काउल, साइड्स फेयरिंग और रियर साइड पैनल्स के फ्लैंक में कार्बन फाइबर पैटर्न का इस्तेमाल किया है, जिसके बाद बाइक का लुक पूरी तरह से बदल गया है. कार्बन फाइबर पैटर्न के अलावा इस बाइक में ऑल ब्लैक फेंडर, टैंक पर न्यू डेकल्स और ब्लू व्हील्स का भी सपोर्ट दिया है. रियर और फ्रंट व्हील में ब्लू एसेंट्स दिए गए हैं, जिससे बाइक का लुक पूरी तरह से रेसिंग बाइक जैसा हो गया है.
Yamaha R15 में जोड़े गए ये नए फीचर्स
कंपनी ने बाइक में कुछ नए फीचर्स को ऐड किया है. इस बाइक में अब आपको टर्न बाय टर्न नेविगेशन का सपोर्ट मिलेगा, जिससे हैसल फ्री राइडिंग होगी. इसके अलावा म्यूजिक और वॉल्यूम कंट्रोल भी मिलेगा, जिसे Y-Connect ऐप के जरिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
इसके अलावा बाइक में नए और अपग्रेटेड स्विचगियर और एक नया एलईडी लाइसेंस प्लेट दिया गया है. इस मौके पर यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनी के चेयरमैन Eishin Chihana ने कहा कि ये बाइक अपनी परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है और अब इसे थोड़ा और अपडेट किया गया है.
Yamaha R15M में पावरट्रेन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस बाइक में 155 सीसी का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है. ये इंजन 7,500rpm पर 14.2 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा 10000 आरपीएम पर 13.5 किलोवॉट की मैक्सिमम पावर जनरेट होती है. ये बाइक इंडियन ऑटो मार्केट में काफी दमदार और पॉपुलर है.
कीमत की बात करें तो इस लेटेस्ट कार्बन फाइबर पैटर्न वाले वेरिएंट की कीमत 2,08,300 रुपए (एक्स-शोरूम) है. इस बाइक को यामाहा ब्लू स्क्वायर शोरूम से खरीदा जा सकता है. इसके अलावा मैटेलिक ग्रे कलर में अपग्रेटेड R15M की एक्स-शोरूम कीमत 1,98,300 रुपए है.
01:49 PM IST