गणेश चतुर्थी के मौके पर Yamaha का तोहफा! इन बाइक और स्कूटर पर दे रही कैशबैक समेत कई डिस्काउंट, जानें डीटेल्स
Yamaha India Discount Offer on these Bikes and Scooter:गणेश चतुर्थी के मौके पर यामाहा इंडिया (Yamaha India) ने FZ मोटरसाइकिल और 125 Fi हाइब्रिड स्कूटर पर डिस्काउंट देने का ऐलान किया है.
Yamaha India Discount Offer on these Bikes and Scooter: देश में गणेश चतुर्थी की धूम है. ऐसे में जापान की टू व्हीलर कंपनी यामाहा ने भारतीय बाजार में मौजूद बाइक और स्कूटर पर डिस्काउंट ऑफर का ऐलान किया है. हालांकि कंपनी ने ये ऑफर सिर्फ महाराष्ट्र राज्य में रहने वाले लोगों के लिए किया. यानी कि महाराष्ट्र में जो लोग रह रहे हैं, उन्हें ही इन ऑफर्स का फायदा उठाने का मौका मिलेगा. बता दें कि गणेश चतुर्थी के मौके पर यामाहा इंडिया (Yamaha India) ने FZ मोटरसाइकिल और 125 Fi हाइब्रिड स्कूटर पर डिस्काउंट देने का ऐलान किया है. इन डिस्काउंट में कैशबैक, बाइक लोन पर कम इंटरेस्ट और कम डाउन पेमेंट जैसे ऑफर्स शामिल हैं. बता दें कि कंपनी की ओर से ये जो ऑफर्स जारी किए गए हैं, ये सिर्फ सितंबर महीने तक ही वैलिड हैं. यानी कि 30 सितंबर के बाद आप इन ऑफर्स का फायदा नहीं उठा पाएंगे.
इन बाइक और स्कूटर पर मिल रहा है डिस्काउंट
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, यामाहा इंडिया महाराष्ट्र में 30 सितंबर तक 150 FZ Motorcycles की रेंज और 125 Fi हाइब्रिड स्कूटर पर कई तरह के डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इसमें 3000 रुपए का इंस्टैंट कैशबैक शामिल है. इसके अलावा 7999 रुपए की डाउन पेमेंट और दो पहिया वाहनों पर मिलने वाले लोन पर 7.99 फीसदी का ब्याज मिल रहा है.
किस मॉडल पर मिल रहा कौन-सा डिस्काउंट
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अभी मुंबई में कंपनी की 150 सीसी FZ Motorcycles और 125 Fi हाइब्रिड स्कूटर पर ही कैशबैक डिस्काउंट और फाइनेंस के ऑफर मिल रहे हैं. मुंबई के अलावा पूरे महाराष्ट्र में 150 सीसी FZ Range और Fascino 125 Fi Hybrid पर भी ये कैशबैक और फाइनेंस का ऑप्शन मिल रहा है.
कंपनी के पोर्टफोलियो में 4 बाइक
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
बता दें कि कंपनी के पोर्टफोलियो में 4 FZ Motorcycles शामिल हैं. इसमें FZ-X, FZS-F Version, FZS-F Version 4.0 और FZS-F Version 3.0 शामिल हैं. इसके अलावा 125 सीसी Fi हाइब्रिड रेंज में Fascino 125 Fi Hybrid, Ray ZR 125 Fi Hybrid और Ray ZR Street Rally 125 Fi Hybrid शामिल हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:21 PM IST