महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) की नई कॉम्‍पैक्‍ट SUV XUV300 14 फरवरी 2019 को बाजार में दस्‍तक दे सकती है. इस बहुप्रतिक्षित SUV की तस्‍वीरें हाल में लीक हुई थीं. एक्‍वा मैरीन कलर में यह SUV शानदार दिखती है. इस SUV में कई पार्ट XUV500 से लिए गए हैं. इसमें 7 एयरबैग, सनरूफ, एलईडी प्रोजेक्‍टर हेडलैंप्‍स और 17 इंच के अलॉय व्‍हील्‍स जैसे फीचर्स मिलेंगे. XUV300 का मुकाबला टाटा नैक्‍सॉन, मारुति विटारा ब्रेजा और फोर्ड इकोस्‍पोर्ट जैसी कारों से होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसकी कीमत के बारे में कहा जा रहा है कि यह 8 लाख रुपए से 12 लाख रुपए के बीच हो सकती है. इसकी बुकिंग चालू हो चुकी है. कंपनी 20 हजार रुपए में इसकी बुकिंग ले रही है. 2019 में ह्युंदई की QXi भी आ रही है. हालांकि कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. कंपनी इसे फरवरी 2019 में लॉन्‍च कर सकती है.

पेट्रोल और डीजल वैरिएंट में आएगी

कारदेखों की खबर के मुताबिक XUV300 का बेस सांगयोंग जैसा है. ग्राहकों को इसमें सभी प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे. कंपनी की योजना इसे पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट में उतारने की है.

ऐसा होगा लुक और डिजाइन

XUV300 को XUV500 से ज्यादा दमदार लुक दिया गया है. इसका फ्रंट लुक आकर्षक है. हेडलैंप, डेटाइम रनिंग लाइट्स, फॉग लैंप्‍स और ग्रिल पर लगी क्रोम स्‍टेल इसके फ्रंट हिस्‍से को काफी बेहतरीन लुक देते हैं. इसका टेलगेट, रूफ माउंटेड स्‍पॉयलर और बड़ी सिल्‍वर स्किड प्‍लेट लुक शानदार बनाती है.

XUV300 का इंटीरियर

XUV300 के केबिन को लाइट बीच और ब्‍लैक कलर दिया गया है. इसकी फिनिशिंग प्रीमियम क्‍वालिटी की है. इसके डैशबोर्ड पर टचस्‍क्रीन इन्‍फोटेनमेंट सिस्‍टम दिया गया है. इसका स्‍टीयरिंग व्‍हील भी नया है जिसमें ऑडियो कंट्रोल बटन्‍स भी है. इसमें ऑटोमेटिक क्‍लाइमेट कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स भी दिए गए है.