Mahindra Marazzo BS6 जल्द होगी लॉन्च, चेन्नई में चल रही है टेस्टिंग
Mahindra: सरकार ने दरअसल अप्रैल 2020 से ऑटो कंपनियों को कार्बन उत्सर्जन मानक BS6 वेरिएंट में कारों को बदलने का निर्देश दिया है. इसके बाद देश में सिर्फ BS6 वेरिएंट वाली गाड़ियां ही बिकेंगी.
BS4 वेरिएंट Marazzo की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक 9,99,900 रुपये से शुरू है. (जी बिजनेस)
BS4 वेरिएंट Marazzo की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक 9,99,900 रुपये से शुरू है. (जी बिजनेस)
महिंद्रा (Mahindra) की मल्टी पर्पस व्हीकल( MPV) मराज्जो (Marazzo) की BS6 वेरिएंट जल्द लॉन्च हो सकती है. कंपनी इसके लिए अपनी जोरजदार तैयारी कर रही है. कंपनी मराज्जो की टेस्टिंग इन दिनों चेन्नई की सड़कों पर कर रही है. माना जा रहा है कंपनी इसे जल्द भारतीय बाजार में पेश करेगी. रशलेन की खबर के मुताबिक, वैसे तो यह बिल्कुल BS4 मॉडल जैसी ही दिखती है, हां साइड में कोड U081 के साथ दिख रही है. बता दें, कंपनी ने हाल ही में अपनी पहली BS6 वेरिएंट में अपनी पहली कार XUV300 को पिछले सप्ताह ही लॉन्च किया है. खबर है कि कंपनी अगले साल 12 नई कारें भी लेकर आ रही है. इसमें पहली की कारों को BS6 engine में बदलने का काम भी जारी है.
सरकार ने दरअसल अप्रैल 2020 से ऑटो कंपनियों को कार्बन उत्सर्जन मानक BS6 वेरिएंट में कारों को बदलने का निर्देश दिया है. इसके बाद देश में सिर्फ BS6 वेरिएंट वाली गाड़ियां ही बिकेंगी.
माना जा रहा है कि बीएस 6 वेरिएंट इंजन वाली मराज्जो के आउटपुट में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है. अभी जो BS 4 वेरिएंट वाली मराज्जो है, उसमें 1.5 लीटर 4 सिलिंडर डीजल इंजन है जो 121 बीएचपी पावर देता है और 300 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
कीमत की बात करें तो BS4 वेरिएंट Marazzo की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक 9,99,900 रुपये से शुरू है और यह 14,76,538 रुपये तक है. हालांकि माना जा रहा है कि बीएस 6 वेरिएंट वाली मराज्जो की कीमत में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. अनुमान है कि नए वेरिएंट में इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11 लाख रुपये से शुरू हो सकती है.
12:47 PM IST