Mahindra eKUV100 की लॉन्च डेट फाइनल, जानिए क्या और होंगी खूबियां
Mahindra eKUV100 Car Launch Date : कंपनी इस साल कई इलेक्ट्रिक वाहन उतारेगी. इसमें Mahindra eKUV100 का सभी को बेसब्री से इंतजार है. इसे 2018 के ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था.
सरकार को इंडस्ट्री की थोड़ी बहुत मदद और करनी चाहिए. (Dna)
सरकार को इंडस्ट्री की थोड़ी बहुत मदद और करनी चाहिए. (Dna)
Mahindra eKUV100 Car Launch Date : Electric मोबिलिटी पर देश की ऑटो इंडस्ट्री (Auto Industry) ने अपनी कमर कस ली है, चाहे मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) हो या टाटा मोटर्स (Tata Motors) या महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), सबकी Electric गाड़ियां बाजार में उतर चुकी हैं या टेस्टिंग फेज़ में हैं. न सिर्फ 2 व्हीलर, 3 व्हीलर और 4 व्हीलर, बल्कि इलेक्ट्रिक बस भी रोड पर चल रही हैं.
Mahindra eKUV100 Car Launch Date : अनुमान के मुताबिक, इस साल के अंत तक 4000 इलेक्ट्रिक बसें भारत की सड़कों में चलेंगी. M&M के MD पवन गोयनका का मानना है कि भारत मे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का अब समय आ चुका है. क्योंकि राज्य सरकारों ने EV पालिसी भी बना ली है और काफी प्रोडक्ट आने वाले हैं.
लेकिन अब भी ऑटो कंपनियो को काफी कुछ करना चाहिए. उनके मुताबिक कंपनी इस साल कई इलेक्ट्रिक वाहन उतारेगी. इसमें Mahindra eKUV100 का सभी को बेसब्री से इंतजार है. इसे 2018 के ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था. गोयनका ने कहा कि इसे अगले क्वार्टर में लॉन्च किया जाएगा.
TRENDING NOW
Mahindra eKUV100 Car Launch Date : पवन गोयनका का यह भी मानना है कि सरकार ने काफी कुछ किया है और अब सब ऑटो कंपनियों के हाथ में है. लेकिन सरकार को इंडस्ट्री की थोड़ी बहुत मदद और करनी चाहिए.
क्या है डिमांड
राज्यों को इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर के लिए परमिट देने चाहिए.
पावर को सस्ते स्लैब में देना चाहिए.
फाइनेंसिंग के लिए कुछ करना चाहिए क्योंकि इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर 5-6% महंगे ब्याज पर मिलते है
OEMs को गाड़ियों को 8-10% कम करना चाहिए
Mahindra eKUV100 Car Launch Date : गोयनका के मुताबिक इतनी चुनौती के बाद भी M&M ने काफी प्रोडक्ट लॉन्च करने की योजना बनाई है. 1000 करोड़ के इन्वेस्टमेंट का प्लान भी है और ज़्यादा फोकस शेयर्ड मोबिलटी पर रहेगा. इलेट्रिक व्हीकल्स में अभी उन कंपनियों को फायदा हो रहा है जो बिज़नेस टू बिज़नेस काम कर रही हैं. लिथुम अर्बन टेक्नोलॉजी का मानना है कि आने वाले समय मे 1500 गाड़ियां का और आर्डर करेंगे.
08:42 PM IST