Virtus और Taigun के साउंड एडिशन में मिल रहा बहुत कुछ; नए फीचर्स की लिस्ट देख खरीदने का करेगा मन
Volkswagen Virtus & Taigun Sound Edition: Virtus और Taigun का नया एडिशन यानी कि साउंड एडिशन (Sound Edition) लॉन्च कर दिया है. साउंड एडिशन यानी कि नाम से ही साफ हो रहा है कि अब इस कार में आपको म्यूजिक की कोई कमी महसूस नहीं होगी.
Volkswagen Virtus & Taigun Sound Edition: जर्मन ऑटो मेकर कंपनी फॉक्सवैगन ने अपनी दो पॉपुलर और डिमांड में रहने वाली कार का नया एडिशन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Virtus और Taigun का नया एडिशन यानी कि साउंड एडिशन (Sound Edition) लॉन्च कर दिया है. साउंड एडिशन यानी कि नाम से ही साफ हो रहा है कि अब इस कार में आपको म्यूजिक की कोई कमी महसूस नहीं होगी. कंपनी ने अभी फेस्टिव सीजन (Festive Season) में इन दोनों कार का नया एडिशन लॉन्च किया है. खास बात ये है कि इन दोनों कार को Global NCAP से 5 स्टार रेटिंग मिली है. इसका मतलब ये हुआ कि ये दोनों कार सुरक्षा के लिहाज से काफी दमदार हैं.
Virtus और Taigun के Sound Edition की कीमत
- Volkswagen Virtus Sound Edition की कीमत - ₹15,51,900
- Volkswagen Taigun Sound Edition की कीमत - ₹16,32,900
Enjoy an on-the-go music experience like no other. Introducing Volkswagen Taigun and Virtus Sound Edition with Sub-woofer & Amplifier, C-pillar graphics, and Sound badging.
— Volkswagen India (@volkswagenindia) November 21, 2023
To know more - https://t.co/gVeewPddIX#Volkswagen #Taigun #Virtus #SoundEdition pic.twitter.com/fBzajiEAGz
Volkwagen Virtus Sound Edition में मिल रहे ये नए फीचर्स
कंपनी की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, इस कार में लेजेंडरी TSI इंजन मिलेगा. इसके अलावा कार में सब वुफर और एम्पलीफायर का साउंड पैकेज मिलेगा. इसके अलावा Sound Edition Badge के साथ C-Pillar ग्राफिक्स मिलेंगे. वहीं ट्विन फ्रंट इलेक्ट्रिक सीट्स भी मिलेंगी.
बता दें कि Volkswagen Taigun के Sound Edition में भी ग्राहकों को ये सारे नए फीचर्स मिलेंगे. इन सब में सबसे खास फीचर इलेक्ट्रिक फ्रंट सीट्स का है. ये फीचर इस सेगमेंट में मिलने वाला पहला फीचर है. अब फ्रंट की सीट एक स्विच के जरिए अपने मुताबिक एडजस्ट कर पाएंगे.
दोनों कार को मिली 5 स्टार रेटिंग
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
कंपनी ने बताया कि इन दोनों कार में कॉन्ट्रास्ट रूफ और OVRM भी मिलेंगे. यानी कि आपकी कार की छत और साइड मिरर एक ही कलर होंगे. बता दें कि Global NCAP से इन दोनों कार को 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है. 5 स्टार रेटिंग का मतलब ये है कि इन दोनों कार को एडस्ट और चाइल्ड सेफ्टी में सबसे ज्यादा नंबर मिले हैं.
10:54 AM IST