Volkswagen India ने पेश की अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ID.4, Taigun में जोड़े ये नए वेरिएंट्स
Volkswagen First Electric Car Showcased: Volkswagen India ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ID.4 को पेश कर दिया है और ये कार आने वाले दिनों में भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है.
Volkswagen First Electric Car Showcased: जर्मन कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Volkswagen ने भारत में एनुअल ब्रांड कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. इस दौरान कंपनी ने अपने कुछ मौजूदा प्रोडक्ट्स के नए वेरिएंट्स लॉन्च किए. लेकिन सबसे खास अपडेट कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार रही. Volkswagen India ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ID.4 को पेश कर दिया है और ये कार आने वाले दिनों में भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है. इसके अलावा कंपनी ने Taigun SUV के लिए नए वेरिएंट्स को भी पेश कर दिया है. इसमें GT Plus Sport और GT Line जैसे वेरिएंट्स शामिल हैं.
कंपनी ने पेश की पहली इलेक्ट्रिक कार
कंपनी ने अपने एनुअल ब्रांड कॉन्फ्रेंस में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ID.4 को पेश कर दिया है. ये कंपनी की इलेक्ट्रि क्रॉसओवर है. कंपनी ने आधिकारिक तौर पर ऐलान किया है कि इस साल के अंत तक कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर देगी.
The globally acclaimed ID.4. Electrifying, literally and figuratively.
— Volkswagen India (@volkswagenindia) March 21, 2024
Watch this space for more updates.#ID4 #VWID4 #Electric #EV #VolkswagenIndia #Volkswagen pic.twitter.com/HhPWrFWYeH
कंपनी का कहना है कि ये कार पूरी तरह से CBU (कंम्पलीट बिल्ट यूनिट) के साथ आएगी. ऐसा माना जा रहा है कि इस कार की कीमत ज्यादा हो सकती है. लॉन्च के बाद ये कार भारतीय बाजार में सीधे तौर पर Kia EV6 और Hyundai IONIQ 5 के साथ होगा.
Taigun SUV के नए वेरिएंट्स पेश
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
कंपनी ने अपनी मौजूदा 5-स्टार रेटिंग कार Taigun के लाइनअप को भी मोडिफाई किया है. कंपनी ने Taigun एसयूवी के GT Plus Sport और GT Line वेरिएंट को भी पेश किया है. इस मोडिफिकेशन के तहत Taigun तीन ट्रिम में उपलब्ध होगी. इसमें GT Edge, Chrome और Sport शामिल है.
इन तीनों ट्रिम्स की बात करें तो GT Edge में ग्राहकों को कलर ऑप्शन मिलेंगे. Chrome लाइन में ग्राहकों 2 इंजन का ऑप्शन मिलेगा और Spot Line में फुल ब्लैक आउट वेरिएंट्स का ऑप्शन मिलेगा. इन दोनों ट्रिम्स के लिए कंपनी ने पहले से ही बुकिंग विंडो खोल दी है.
02:51 PM IST