TATA HARRIER, टाटा मोटर्स ने 26 अक्‍टूबर को टियागो और टिगोर का JTP वर्जन लॉन्‍च किया है. कंपनी इन दोनों मॉडलों की मजबूती से ब्रांडिंग कर रही है. लेकिन ग्राहक इसके अपकमिंग SUV टाटा हैरियर (Harrier) में ज्‍यादा दिलचस्‍पी ले रहे हैं. कंपनी भी इस SUV को हर तरह से पॉवर टेस्‍ट के बाद लॉन्‍च करेगी. पहले हुए दो टेस्‍ट में हैरियर की कूलिंग और पॉवर शानदार रहे थे. अब कंपनी ने इसका नया वीडियों जारी किया है जिसमें इसका लद्दाख के लेह में परीक्षण हुआ. लेह में अत्‍यधिक ठंड पड़ती है, वहां भी हैरियर के परीक्षण के अच्‍छे परिणाम सामने आए हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिसंबर 2018 में होगी ग्‍लोबल लॉन्चिंग

इस एसयूवी को कंपनी वैश्विक स्‍तर पर दिसंबर 2018 के पहले हफ्ते में उतार देगी. कुछ टाटा डीलर अपने ग्राहकों से यहां तक वादा कर रहे हैं वे उन्‍हें दिसंबर अंत एसयूवी की डेलिवरी भी कर सकते हैं, लेकिन प्राथमिकता उसी ग्राहक को मिलेगी जो पहले बुक कराएगा. कंपनी ने इसकी बुकिंग खोल रखी है. आप इसे अभी बुक कराकर पहले डेलिवरी लेने वाले भाग्‍यशाली ग्राहक बन सकते हैं.

 

हर तरह से हो रहा पावर चेक

रशलेन की खबर के मुताबिक कंपनी ग्राहक के हाथ में इसकी चाभी देने से पहले अपने इस दमदार एसयूवी को हर तरह से चेक कर रही है. अभी कंपनी ने एशिया के सबसे बड़े टेस्टिंग ट्रैक इंदौर के नेशनल ऑटोमोटिव टेस्‍ट ट्रैक (NATRAX) पर इसका हैं‍डलिंग टेस्टिंग किया था, जिसमें वह सफल रहा. यह ट्रैक 4160 एकड़ में फैला है. कंपनी ने इसके एयर कंडिशनिंग की चेकिंग भी की है, वह भी राजस्‍थान की तपती रेत में. इतने अधिक तापमान में भी एसयूवी की कूलिंग जबरदस्‍त रही, यानि एसयूवी यह टेस्‍ट भी पास कर गया. ग्राहकों को इस एसयूवी में भीषण गर्मी में भी क्‍लास केबिन कूलिंग का अनुभव होगा.

एसयूवी में क्‍या-क्‍या हैं खासियतें

यह एसयूवी लैंड रोवर वाले ओमेगा प्लेटफॉर्म पर वि‍कसित है. इसमें 140 हॉर्स पावर का इंजन है. इंजन की क्षमता 2.0 लीटर यानी 2000 सीसी की है. यह क्रायोटेक डीजल इंजन है. इस कार में 6 स्पीड मैनुअल गीयरबॉक्स है. 5 सीटों वाली टाटा की नई एसयूवी Harrier का मुकाबला ह्युदई की क्रेटा और निसान की आने वाली गाड़ी किक्स के साथ होगा. यह पहला ऐसा SUV है जो H5X SUV कॉन्सेप्ट मॉडल पर आधारित है. यह कंपनी का प्रीमियम एसयूवी होगा.

ऑटो एक्‍सपो में आया था सामने

टाटा मोटर्स के इस नए एसयूवी से बाजार में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी. इसमें डिस्कवरी स्पोर्ट का व्हीलबेस है. प्रोडक्शन मॉडल काफी हद तक कॉन्सेप्ट मॉडल जैसा ही होने की उम्मीद है. इसमें हेडलैम्‍प को एलईडी डीआरएल्स से लैस कर दिया जा सकता है. हैरियर को भारत में टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है. Tata Harrier एक कॉम्पैक्ट SUV है जिसके कॉन्सेप्ट मॉडल को ऑटो एक्सपो 2018 के दौरान प्रदर्शित किया गया था. कंपनी ने इस एसयूवी के लिए अपने अधिकारियों को विशेष ट्रेनिंग देना भी शुरू कर दिया है.